Target News
नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
दीवाली पर दिल्ली वाले खूब जाम छलकाने वाले हैं। अफसरों की मानें तो दिवाली से पहले बेची गई शराब की बोतलों की संख्या में बीते साल की तुलना बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। उत्पाद विभाग ने ये जानकारी दी है।
विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल दिवाली से पहले तीन दिनों के दौरान क्रमश: 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख बोतलें बिकी थीं।
दिवाली से पहले दो हफ्तों में बेची गई बोतलों की औसत संख्या 12.56 लाख थी। इस बार की संख्या इनसे 37 प्रतिशत अधिक है।
जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि दिल्ली में दिवाली से पहले शराब की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में त्योहार से पहले पखवाड़े के दौरान बेची गई बोतलों की औसत संख्या में 37 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
उत्पाद विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल दिवाली से दो हफ्ते पहले 2.26 करोड़ शराब की बोतलें बिकी थीं।
इस साल पिछले पखवाड़े में यानी बीते 15 दिनों में 2.58 करोड़ बोतलें बिकीं। सोमवार को 14.25 लाख बोतलें बिकीं। मंगलवार को यह आंकड़ा बढक़र 17.27 लाख बोतल और बुधवार को 17.33 लाख बोतल हो गया।
बीते साल इतनी हुई थी बिक्री
पिछले साल दिवाली से पहले तीन दिनों के दौरान क्रमश:13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख बोतलें बिकी थीं।
पिछले साल दिवाली से पहले दो सप्ताह की अवधि में बेची गई बोतलों की औसत संख्या 12.56 लाख थी।
उत्पाद शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस साल अब यह आंकड़ा 17.21 लाख है, यानी कि आंकड़ों की मानें तो इसमें 37 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है।
उन्होंने कहा कि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार की बिक्री के आंकड़े अभी आने बाकी हैं, संख्या में और बढ़ोतरी होगी।
राजधानी दिल्ली में हैं 650 से अधिक शराब की दुकानें
अधिकारी ने कहा कि त्योहार के मौसम के दौरान, शहर में शराब की बिक्री बढ़ जाती है और ग्राहक बड़ी मात्रा में शराब खरीदते हैं।
इस संबंध में दिवाली एक बहुत ही लाभदायक त्योहार है और पिछले साल की तुलना में इस साल बिक्री बेहतर रही है।
गौरतलब है कि दिवाली के दिन ड्राई डे के चलते शराब की दुकानें बंद हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 650 से अधिक शराब की दुकानें हैं।
अधिकारियों ने कहा कि शहर में शराब की दुकानें चलाने वाले दिल्ली सरकार के चार निगमों को बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद में त्योहार के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया था।
पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप में शामिल हों और Like बटन जरूर दबाएं। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव करें। खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें..
बड़ी वारदात ! सैर कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर को मारी गोलियां, ऐसे बची जान
पंजाब में ट्रिपल मर्डर – घर में घुसकर परिवार के तीन सदस्यों का बेरहमी से कत्ल
पंजाब के AAP की जनहितैषी नीतियों से मध्यप्रदेश वासी भी गदगद: विधायक रंधावा ने बताया किस तरह पंजाब सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर लोगों मे है उत्साह।
पंजाब में दर्दनाक हादसा! ट्रक से टकराई कार, 5 युवकों की मौके पर मौत
फिर लौटे मॉस्क के दिन! पंजाब सरकार ने जारी की एडवाइजरी, इन बातों का रखें ध्यान
पंजाब में दर्दनाक हादसा – डोली लेकर जा रही कार का एक्सीडेंट, दुल्हे समेत 4 की मौत |
त्योहारों में बड़ा झटका, जाने कितना महंगा हो गया LPG Gas का सिलेंडर ।
Big Breaking : पंजाब के रूपनगर में दिग्गज कांग्रेसी परिवार के घर में घुस कर गोलियां बरसाई, 2 की मौत एक गंभीर, जाने सारी जानकारी
जरा ध्यान दें, बदल गया पंजाब में स्कूलों का टाइम।
दिल दहला देने वाला Video देखें, अपने ट्रैक्टर से ही कुचला गया “स्टंटमैन”
केजरीवाल की हर गारंटी पक्की, जो कहते है वो करके दिखाते है: MLA रंधावा
हैवानियत! बुजुर्ग मां को वकील ने बेरहमी से पीटा, पुलिस और बार एसोसिएशन ने लिया ये सख्त एक्शन, देखें Video
शिअद के इस नेता को महंगा पड़ा आपत्तिजनक पोस्ट वॉयरल करना, पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन, धरने पर सुखबीर बादल
देश के इन बड़े बैंक पर RBI का बड़ा एक्शन ➡️ न्यूज Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को फोन में save कर लें।
सरकार का बड़ा एक्शन: सुखपाल खैहरा के बाद अब इस पूर्व विधायक को सुबह 5 बजे किया गया अरेस्ट, जानकारी के लिए Click करे Link