“जोर लगा कर हईशा” : पढ़े मंत्री हरजोत सिंह बैंस की सफल कोशिशों को असफल करने की खास रिपोर्ट, जो कांग्रेस में खास थे व अब भी ‘आम’ नहीं है। एक खबर और भी..मासी पर नकेल तो कांग्रेसी फ़ेल ! ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें।

695

0

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

‘जिन्ना मर्जी जोर लगा लई, जिन्नी मर्जी कोशिश करवा लई, होना वही है जो कांग्रेसी चाहेंगे’ जी हां, यह शब्द आजकल नंगल के बाजारों में आम आदमी पार्टी को लेकर अक्सर सुने जाते है।

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस की सफल कोशिशों को असफल करने की साजिशों का दौर यहां जारी है। इसके लिए कांग्रेस के कुछ खास झंडाबरदार लगातार अपना काम जारी रखे हुए है।

जिस तरह से मंत्री हरजोत सिंह बैंस तेजी से इलाके के विकास व जनसमस्याओं को सुलझाने में लगे है। वही कांग्रेस के कुछ लोगो को यह सब रास नही आ रहा है। खास तौर से कांग्रेस समर्थित नंगल नगर कौंसिल हर वह काम रुकवाने पर जोर लगा रही है जिसका सीधा सीधा फायदा ‘आप’ या मंत्री को होगा।

बीते दिनों ‘टारगेट न्यूज ग्रुप’ आपके सामने नगर कौंसिल का एक बेहतरीन कारनामा लाया था जिसमे नया नंगल में एक सड़क निर्माण को पेंडिंग कर कांग्रेसी ‘आप’ की राजनीति को ‘डेंट’ देने की फिराक में थे। जिसमे कहा जा रहा है कि टूटी हुई सड़को से निकलने वाले वाहन चालक व सवारियां मौजूदा प्रशासनिक तंत्र व हुक्मरान को कोसती नजर आए।

Video देखें ➡️ पंजाब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में हुई बेअदबी, बूटों समेत दाखिल हुआ, पवित्र स्थल में पाठ करते ग्रंथी सिंहों पर उठाया हाथ, इस Link को क्लिक करें

असल मे नंगल नगर कौंसिल पर कांग्रेस का कब्जा है। बड़ा बजट होने के कारण इलाके का विकास नगर कौंसिल ही करवा रही है। सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरजोत सिंह बैंस जोकि अब कैबिनेट मंत्री भी है, ने राजनीतिक मंचो से नगर कौंसिल के घोटालों को उजागर करने की खूब कसमे खाई, खूब वायदे किये लेकिन सरकार बनते ही वह सब पेंडिंग हो गए।

जिसके बाद से कांग्रेस समर्थित कुछ लोग आज भी दनदनाते फिर रहे है। जिसका सीधा सीधा असर ‘आप’ के वर्करों के चेहरों पर मायूसी के तौर पर आम देखा जा सकता है। लोग जब आम आदमी पार्टी के वर्करों से सवाल करते है तो उन्हें टाल-मटोल करके वहां से निकलना पड़ता है।

इसी लिए यह शब्द नंगल के बाजारों में आम सुने जाते है कि ‘जिन्ना मर्जी जोर लगा ले,जिन्नी मर्जी कोशिश करवा लो, होना वही है जो कांग्रेसी चाहेंगे’

हालांकि मंत्री हरजोत सिंह बैंस अपनी तरफ से कोई कोशिश तो नही छोड़ रहे लेकिन, देखा जा सकता है उनकी राजनीति व समाजसेवा को उन्ही की पार्टी का अब हिस्सा बने व उनकी ‘किचन कैबिनेट’ के कुछ लोग बड़ी ही चालाकी से दोनों हाथों में लड्डू रखने के चक्कर मे नुकसान पहुंचा रहे है।

जिसमें 2 सीनियर सरकारी अधिकारियों का नाम खास सामने आ रहा है। हैरानी इस बात की है जो कांग्रेस के शासन में सरगर्म थे वही लोग अब आम आदमी पार्टी में खास बने हुए है।

….मासी पर नकेल तो कांग्रेसी फ़ेल !

‘आप’ माने या न माने लेकिन यह सच है। नगर कौंसिल की एक सेवादार ‘मासी’ को अगर ‘आप’ ने खुड्डे लाइन लगा दिया तो खुद ब खुद नंगल नगर कौंसिल में सरकारी तंत्र बदलने लगेगा।

आप को बता दे कांग्रेस सरकार के समय में ‘मासी’ की तरफ से करवाये गए गलत कार्यो की लंबी सूची है। जिसकी अगर जांच हो गई तो यकीनन कई बड़े मामलो से पर्दा हट जाएगा।

‘मासी’ ने जिस तरीके से अपने परिवार में सरकारी नौकरियां हासिल की है। उसकी खूब चर्चा है। बड़ी बात तो यह है मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तक भी यह सारी जानकारी पहुंचाने के लिए एक युवा एडवोकेट के सहयोग से तैयारियां शुरू की गई है।

पिछले दिनों इस बात की भनक लगते ही ‘मासी’ ने कांग्रेस छोड़ ‘आप’ में जाने की इच्छा जताई लेकिन उनकी छवि को देखते उन्हें आम आदमी पार्टी ने लेने से भी इंकार कर दिया।

खास तौर पर मंत्री हरजोत बैंस के खिलाफ राजनीतिक गतिविधयां चलाने वाली उक्त ‘मासी’ व उसके परिवार पर भी मंत्री साहिब के एक रिश्तेदार की कृपा है, क्योंकि उन्हें भी मालूम नही है वह क्या कर रही है।

🟧🟩 पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप 👇 में शामिल हो। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें। 👉 खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें…

🟩🟩 Well done Harjot Singh Bains : सोमवार से ड्यूटी पर जा सकेगा कमलप्रीत सैनी, पक्की नौकरी के लिए मंत्री ने की यह अपील, पढ़ें सारी जानकारी

🟧🟩 ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का दूसरा दिन : सलमान खान की फिल्म ने दोगुना किया कारोबार,लगाई बड़ी छलांग, पढ़े सारी जानकारी

🟧🟧 क्या आईबी और रॉ अमृतपाल से महत्वपूर्ण खालिस्तानी खुफिया जानकारी निकालेंगे ? Video देखें, गिरफ्तार होने से पहले अमृतपाल ने क्या संदेश दिया ! ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें।

🟩🟩 Amritpal Singh Arrested : भिंडरावाला के गांव से खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृतपाल को पुलिस ने किया काबू, डिब्रूगढ़ जेल में होगी बाकी की पूछताछ, पढ़ें सारी जानकारी

🟩🟥 दिल्ली पुलिस का पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को हिरासत में लेने को लेकर बड़ा खुलासा, यह भी पढ़ें 24 किसानों को लेकर सरकार ने क्या लिया बड़ा फैसला !

🟩🟧 Breaking News: सुखबीर बादल को हराने वाला ‘आप’ विधायक जगदीप गोल्डी के पिता हुए गिरफ्तार: जाने सारा मामला

🟧🟧 केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी व डिप्टी CM की जुगलबंदी से ऑस्ट्रिया व स्विट्जरलैंड की नई प्रणाली पहुंचेगी हिमाचल, पढ़ें सारी जानकारी