नंगल । राजवीर दीक्षित
पंजाब के सबसे काबिल वजीरों में शामिल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस की सुरक्षा में लापरवाही दिखाने वाले थाना प्रभारी को एस एस पी रूपनगर ने लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह नए थाना प्रभारी को जिम्मेवारी सौपी गई है।
नंगल के पूर्व थाना प्रभारी दानिश वीर सिंह को एस एस पी रूपनगर ने लाइन हाजिर कर दिया है। मामला 2 सप्ताह पहले का है, जानकारी में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस नंगल में हुए गैस रिसाव के दौरान मौके पर पहुंच जब एक प्राइवेट स्कूल के बच्चो को हर सम्भव मदद देने में जुटे थे, उसी वक्त कुछ लोगो ने मंत्री के साथ कथित रूप से बदसलूकी की कोशिश की।
थाना प्रभारी के मौके पर होने के बावजूद उनकी तरफ से सुरक्षा मामले में कोई एक्शन न लिए जाने व कैबिनेट रेंक में सुरक्षा जैसी चूक को लेकर आम आदमी पार्टी के वर्करों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिली। इस बात की एक शिकायत एडवोकेट निशांत गुप्ता ने भी पुलिस विभाग के हायर ऑथोरिटी को दी थी, लगातार बन रहे दबाव व इस मामले की जानकारी जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी तक पहुंचाए जाने के बाद की गई जांच उपरांत आज नंगल के थानामुखी दानिश वीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
सनी खन्ना को नंगल की जिम्मेवारी
जिला रूपनगर में कई जगह अपनी खास सेवाएं दे चुके व काबिल अफसरों में शामिल एसएचओ सनी खन्ना को नंगल थाना की जिम्मेवारी सौपी गई है। सनी खन्ना जिला के कई थानों में अपनी खास सेवाएं दे चुके है।
🟧🟩 पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप 👇 में शामिल हो। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें। 👉 खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें…
🟩🟩 पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल! 77 IPS/PPS अधिकारी ट्रांसफर, देखिए पूरी सूची
🟥🟥 और अब कैमिकल फैक्टरी में धमाका, धुएं के गुबार ने मचाई दहशत- सांस लेने में हो रही है दिक्कत !