देहरा । राजवीर दीक्षित
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा शहर की पुलिस ने एक चोर को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा है। वहीं लोगों ने भी रियल लाइफ में फिल्मी सीन देखकर खूब एन्जॉय किया।
दरअसल, पुलिस को एक चोर की कई दिनों से तलाश थी, जो गुरुवार रात को पुलिस के हाथ लग गया। देहरा DSP अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
DSP अनिल कुमार ने बताया कि टैरेस पुलिस चौकी के ASI संजीव ठाकुर और उनकी टीम ने कई दिनों से चकमा दे रहे चोर को टैरेस में ही ट्रांसपोर्टरों द्वारा लगाए गए भंडारे में धर दबोचा था। कई छोटी चोरियों में संलिप्त देहरा के सनोट गांव के इस चोर को जब पकड़ा गया तो चोर चकमा देकर भाग निकला।
इसके बाद आगे आगे चोर पीछे पीछे पुलिस थी। चोर बाजार से होते हुए कोर्ट की तरफ भागा, फिर पूर्व विधायक दिलीप कुमार की छत पर चढ़ गया। लोगों ने भी मामला समझते हुए चारों तरफ घेरा डाल लिया। जैसे ही भागते हुए चोर ने छलांग लगाई। घर के दरवाजे में खड़े पूर्व विधायक के बेटे एडवोकेट विकास ने उसे दबोच लिया।
DSP ने बताया कि इस तरह पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। उन्होंने बताया टैरेस से चोर देहरा पुलिस स्टेशन लाया गया तो वहां गाड़ी से उतारते समय फिल्मी स्टाइल में वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, लेकिन पूर्व विधायक के बेटे विकास ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी चोरी के कई मामलों में नामजद है।
🟧🟩 पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप 👇 में शामिल हो। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें। 👉 खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें…