मंत्री बैंस के तल्ख तेवरों के बावजूद पंजाब सरकार के प्रदूषण बोर्ड की नंगल गैस रिसाव को लेकर जारी रिपोर्ट ने किया हैरान : पढ़े सारी जानकारी 6 दिन बाद क्या रिपोर्ट आई सामने । ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें।

1672

0

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (पीपीसीबी) को लेकर जिस तरह की अटकलें लगाई जा रही थी वह बिल्कुल सच साबित हुई है। नंगल में 6 दिन पहले हुए गैस रिसाव से एक प्राइवेट स्कूल के 2 दर्जन से अधिक बच्चो के प्रभावित होने व कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के तल्ख तेवरों के बावजूद जारी हुई रिपोर्ट ने सबको हैरान कर दिया है।

नया नंगल में हुए गैस रिसाव मामले में पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट सबको परेशान करने वाली है। जी हां इस रिपोर्ट में किसी भी तरह की कोई भी गैस रिसाव होने का मामला ही सामने नही आया है। यह सब कैसे हुआ इसे लेकर पहले से अटकलें लगाई जा रही थी।

6 दिन बाद जारी हुई रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी तरह की कोई गैस रिसाव प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के जांच पैमाने में सामने नही आया है। हैरानी इस बात की है कि अगर गैस रिसाव ही नही हुआ है तो आखिरकार 2 दर्जन से अधिक बच्चे प्रभावित कैसे हुए है। खास तौर पर स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने खुद इस दौरान घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंच रेस्क्यू मुहिम को सम्भाला था व मौके पर दोषी लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तल्ख टिप्पणी भी की थी।

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की इस रिपोर्ट की पुष्टि डिप्टी कमिश्नर मैडम प्रीति यादव ने की है। उधर अभी एक और रिपोर्ट का इंतजार जिला प्रशासन को हे। घटना के बाद आई आई टी रूपनगर की टीम ने भी स्कूल के निकट सेंपल लिए थे। जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के वक्त कौन सी गैस का रिसाव हुआ था।

नया नंगल की दो कैमिकल कंपनियों में से किसी एक से गैस रिसाव होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन आज जारी रिपोर्ट ने इलाके में तरह तरह की अटकलों व सरकारी तंत्र के काम करने के तरीके पर बल दिया है। जिसको लेकर लोगो मे खूब नाराजगी भी देखी जा सकती है।

🟧🟩 पल-पल कीबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप 👇 में शामिल हो। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें। 👉 खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें…

🟧🟧 वट्सअप में आया ‘धमाकेदार’ फीचर, बस आप इतना सा काम करें फिर देखे ‘रिजल्ट’

🟥🟥 जल आपूर्ति विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को विजिलेंस ब्यूरो ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

🟧🟧 हाईकमान खुश : डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री का कद बढ़ाया गया, पढ़ें अब एक और मंत्रालय की भी मिली जिम्मेवारी।

🟩🟩 गुरुद्वारे में शराब पी रही महिला की सेवादार ने की हत्या, एक अन्य घायल, आरोपी गिरफ्तार

🟧🟧 ‘उसने कहा हां’: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की खूबसूरत सगाई की तस्वीरें आई सामने, देखें व पढ़े रोचक जानकारी

🟩🟩 …इसे ही तो कहते है शर्मनाक हार: कैंडीडेट की ‘जमानत जब्त’ हुई और अब अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं BJP के यह बड़े नेता!

🟧🟧 जालंधर लोकसभा उप चुनाव : सुशील रिंकू की लोकसभा में एंट्री, इन विधानसभा हल्कों में रिंकू को पड़े इतने वोट, केजरीवाल-भगवंत मान ने कही ये बात

🟥🟥 महिला कर्मचारी को रात बिताने की ‘ऑफर’ व बच्चा पैदा करने की जिद करने वाले नेस्ले कंपनी के सीनियर अधिकारी पर दर्ज हुआ मामला, पढ़े सारी जानकारी