चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
लंबे इंतजार के बाद वट्सअप ने आखिरकार चैट लॉक का फीचर जोड़ दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं।
इसके बाद अगर आपका स्मार्ट फोन किसी के हाथ लग भी गया, तो दूसरा यूजर्स आपकी पर्सनल चैट्स बिना आपकी मर्जी से नहीं पढ़ सकेगा। आइए जानते हैं यह फीचर कैसे काम करेगा।
मेटा ने वट्सअप के नए फीचर का ऐलान कर दिया है। इस फीचर का यूजर्स को लंबे वक्त इंतजार था। बीटा वर्जर पर कंपनी इस फीचर को लंबे वक्त से टेस्ट कर रही थी।
अब इसे सभी यूजर्स के लिए लाइव कर दिया गया है। यह फीचर यूजर्स की चैट सिक्योरिटी के लिए है। वैसे तो वट्सअप पर हमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मिलता है।
इसके बाद भी किसी के हाथ हमारा अनलॉक फोन लग जाए, वो चैट्स एक्सेस कर सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
कंपनी ने इस स्थिति के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर प्लेटफार्म पर जोड़ दिया है। इसकी मदद से आप किसी चैट को लॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।
क्या है इस फीचर का फायदा ?
वट्सअप चैट लॉक का फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स किसी ग्रुप या इंडिविजुअल चैट को लॉक कर सकते हैं।
इस फीचर के बाद आपकी चैट्स को सिर्फ आप एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए आपको डिवाइस पिन या बायोमैट्रिक्स लॉक का इस्तेमाल करना होगा। यह फीचर फिंगरप्रिंट लॉक या फेस लॉक के साथ भी काम करता है। अर्थात यदि आपनने किसी चैट को लॉक कर दिया है तो उसे ओपन करने के लिए पिन, फिंगरप्रिंट या फेस लॉक का इस्तेमाल करना होगा।
जैसे ही आप किसी चैट को लॉक करते हैं वट्सअप उस कन्वर्शेसन में मौजूद कंटेंट्स को चैट नोटिफिकेशन से भी हाइड कर देता है।
कैसे काम करता है यह फीचर?
वट्सअप के इस फीचर को यूज करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फालो करने होंगे। सबसे पहले आपको ऐप ओपन करना होगा। इसके बाद आपको किसी चैट (पर्सनल या ग्रुप) पर जाना होगा।
इंडिविजुअल या ग्रुप के नाम पर टैप करना होगा। यहां आपको स्क्राल करते हुए नीचे जाना होगा जहां लॉक चैट का आप्शन मिलेगा। अब आपको अपना पासवर्ड या बायोमैट्रिक्स को वेरिफाई करना होगा। इस तरह से आप किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं।
इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। आने वाले कुछ दिनों में ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। अगर आपके वट्सअप पर यह फीचर नहीं दिख रहा है तो आपको एप अपडेट करना होगा।
🟧🟩 पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप 👇 में शामिल हो। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें। 👉 खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें…
🟩🟩 गुरुद्वारे में शराब पी रही महिला की सेवादार ने की हत्या, एक अन्य घायल, आरोपी गिरफ्तार