पानीपत में पेट्रोल पंप सुपरवाइजर से लूट: ड्यूटी पर जाते वक्त 3 बदमाशों ने स्कूटी अड़ा रोका रास्ता, सिर पर चोट मारकर ले गए बैग

616
Quiz banner

पानीपतएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के पानीपत जिले में लूट और स्नेचिंग की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि पुलिस काफी स्नेचरों और लूटेरों को लगभग आए दिन पकड़ भी रही है, लेकिन नए नए अपराधी बड़ी तेजी से पनप रहे हैं। इसी बीच पानीपत के गांव जालपाढ रोड पर बाइक पर जा रहे एक पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर को 3 बदमाशों ने लूट लिया।

बदमाशों ने लूटपाट के दौरान सुपरवाइजर के सिर पर मुक्कों आदि से प्रहार किया। उसके हाथ पर भी गुम चोट आई है। बदमाश सुपरवाइजर के हाथ से 35 हजार से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। मामले की शिकायत सुपरवाइजर ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर स्नेचिंग समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक बदमाश को बोल रहे थे मोहित बापौली

चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में बलवान ने बताया कि वह गांव जालपाड़ का रहने वाला है। 5 मार्च की रात करीब साढ़े 9 बजे वह अपने गांव से छाजपुर रिलांयस पेट्रोल पंप पर ड्यूटी पर जा रहा था। जब वह शिव चौक से छाजपुर रोड पर 50 मीटर आगे चला तो वहां HR60 H2342 स्कूटी पर सवार होकर 3 युवक आ धमके।

उन्होंने अपनी स्कूटी उसकी बाइक के आगे अड़ा दी। स्कूटी अड़ाने के बाद उन्होंने उससे पूछा कि तू कहां से है। इस पर उसने अपना नाम-पता बताया। इसके बाद तीनों युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट करने के दौरान बदमाश उसके हाथ से बैग छीन लिए। बैग में 35 हजार की नकदी थी। भागते समय एक बदमाश कह रहा था कि मोहित बापौली जल्दी बाइक चालू कर आगे भाग जा।

खबरें और भी हैं…

.

Source