Honey ट्रेप में फंसा NFL का कर्मचारी : जेल भेजा गया, पढ़े सारा मामला,कब कहा कैसे और क्या हुआ !

1109

 

नंगल । राजवीर दीक्षित

पंजाब के नंगल शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार की कंपनी नैशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड (एन एफ एल) में काम करने वाला एक कर्मचारी ‘हनी ट्रैप’ में फंस गया है।

घटना की जानकारी सामने आने के बाद से कंपनी में हड़कंप है व सारे मामले को लेकर जांच भी शुरू की गई है। फिलहाल कंपनी ने ऊक्त कर्मचारी को नौकरी से सस्पेंड कर दिया है।

एन एफ एल में काम करने वाला एक कर्मचारी अपने ही एक सहयोगी की बातों में आकर निकटवर्ती हिमाचल के एक गांव की महिला से मिलने जा पहुंचा जहां उसके संपर्क में आई महिला ने पुलिस के पास यह शिकायत दर्ज करवाई है कि एन एफ एल के ऊक्त कर्मचारी ने उसके साथ गलत हरकत की है।

जिसके बाद पुलिस ने ऊक्त महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है । अब उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी में कुछ लोगो ने ऊक्त मामले को रफा दफा करने की एवज में मोटी रकम की डिमांड भी ऊक्त कर्मचारी से की गई है।

जिसे वह पूरा नही कर पाया है। जिसके बाद ही ऊक्त मामले को लेकर पुलिस केस दर्ज किया गया है व एन एफ एल के ऊक्त युवक को जेल भेजे जाने के बाद कंपनी ने उसे सस्पेंड भी कर दिया है।

कंपनी का विभाग मामले की जांच भी कर रहा है कि सारे केस में सच्चाई क्या है।

पल-पल हर पल की खबरें पढ़ने के लिए हमारे इस चैनल को खुलते ही Allow का बटन दबाये ,आपको  Latest समाचार मिलते रहेंगे