हिमाचल के इस शहर में सीएम भगवंत मान का जबरदस्त विरोध, रद्द करना पड़ा रोड शो; अनमोल गगन मान को यह मिली जिम्मेवारी

704

नालागढ़ । राजवीर दीक्षित

हिमाचल प्रदेश के में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का रोड शो रद्द हो गया है। उनकी जगह पर पंजाब सरकार में मंत्री अनमोल गगन मान रोड शो करेंगी।

वहीं, मान के रोड शो से पहले हंगामा शुरु हो गया था। पूर्व सैनिक भगवंत मान के दौरे का विरोध कर रहे थे। भगवंत मान को यहां आम आदमी पार्टी का प्रचार करने आना था। पूर्व सैनिक काले बिल्ले लगा कर आम आदमी पार्टी और सीएम भगवंत मान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

👉 चोरी का एडवांस लैवल : गाड़ी से निकल कर चोरी कर रहें है यह ट्यूबलाइट और बल्ब, यह हैं आज कल के नए चोर । CCTV फुटेज । Video देखने के लिए इस Link को Click करें

उनका कहना था कि पंजाब सरकार ने जो चुनावों से पहले घोषणापत्र में वादे किए थे वह सब अधूरे थे। कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ सिर्फ पंजाब के लोगों को गुमराह किया गया जो अब हिमाचल को करने के लिए आ रहे है।
बता दें कि पंजाब में गार्जियंस ऑफ गवर्नेंस (जीओजी) योजना को खत्म किए जाने को लेकर पूर्व सैनिकों में भारी रोष है।

रोड शो का यह रूट

आम आदमी पार्टी का रोड शो नालागढ़ के चौंकीवाला से शुरु होगा और पुराना बस स्टैंड से आम आदमी पार्टी नालागढ़ के चुनाव कार्यालय तक निकलेगा।
आम आदमी पार्टी की जन कल्याण नीतियों के बारे में लोगों को जागरुक करेंगे और नालागढ़ से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मपाल चौहान के लिए प्रचार करेंगे।  धर्मपाल चौहान ने बताया कि आम आदमी पार्टी का पहला बड़ा कार्यक्रम है जो नालागढ़ में हो रहा है।

क्यों रद्द हुआ रोड शो ?

आम आदमी पार्टी द्वारा यह तो स्पष्ट नहीं किया गया कि आखिर मुख्यमंत्री भगवंत मान का रोड शो क्यों रद्द हुआ है। माना जा रहा है कि पार्टी का जगह-जगह विरोध होना ही रोड शो रद्द होने का मुख्य कारण है।
बीती 3 नवम्बर को भी सोलन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के रोड शो में विरोध और मारपीट जैसे मामले सामने आए थे। पार्टी के मीडिया प्रभारी अमित रावत ने बताया कि सीएम मान की जगह अब रोड शो मंत्री अनमोल गगन मान करेंगी।

खबरें और भी हैपढ़ने के लिए हमारे इस चैनल को  Subscribe करें..