विवाद में Gulmohar City : प्रबंधन की लापरवाही के चलते ढाई साल का बच्चा फंसा जीवन-मौत के बीच, सुरक्षा ग्रिल न होने से बेसमेंट में गिरा, पढ़े सारा मामला ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें।

384

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

डेराबस्सी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां की एक सोसाइटी में प्रबन्धन की लापरवाही के कारण एक ढाई साल का बच्चा जिंदगी और मौत के बीच में जा फंसा है।

घटना का कारण सीढ़ियों के बीच मे लगाई जाने वाली सुरक्षा ग्रिल न होने का कारण माना जा रहा है।

डेराबस्सी की गुलमोहर सिटी सोसाइटी एक बार फिर विवाद में है करीब एक हजार से अधिक फ्लैट्स वाली इस सोसाइटी में प्रबन्धन की लापरवाही का एक बड़ा मामला इस दफा सामने आया है।

आज दोपहर अपनी माता के साथ घर को जा रहा ढाई साल का बच्चा सीढ़ियों के किनारे लगे सुरक्षा ग्रिल के न होने से पहली मंजिल से बेसमेंट में जा गिरा। घटना के बाद बच्चे की मां के चिल्लाने से बड़ी तादाद में लोग इकट्ठे हो गए।

Video देखें ➡️ लो जी शब्दो से डिप्टी CM ने धोए भाजपाई, जो कहते थे रिवाज बदल देंगे, उन्हें लोगो ने ही बदल दिया, इस Link को क्लिक करें

जिसके बाद ऊक्त नन्हे बालक को अचनचेत अवस्था मे स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को गंभीर मानते हुए उसे तुरंत चंडीगढ़ सेक्टर 32 में रेफर कर दिया।

आपको बताते है कि गुलमोहर सिटी आज कल काफी चर्चा में है। यहां के प्रबंधन को लेकर काफी कशमकश का माहौल चल रहा है। हैरानी की बात है कि गुलमोहर सोसाइटी को चलाने वाली टीम ने कुत्तों से सुरक्षा के लिए तो सोसाइटी के हर ब्लॉक में एंट्री पर गेट लगा दिए है, लेकिन सीढ़ियों या अन्य जगह पर टूटी पड़ी ग्रिलो को रिपेयर करने के लिए कोई इंतजाम का फार्मूला फिलहाल नही लगाया गया है।

Video देखें ➡️ विपक्ष को सत्ता के दौरान नही आई आउटसोर्स कर्मियों की याद, अब उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कर रहे वॉकआउट, इस Link को क्लिक करें

जिसके चलते आज ऊक्त हादसा हुआ है। खबर लिखे जाने तक बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, वही इस मामले में सोसाइटी के काफी लोगों ने प्रबन्धन की लापरवाही को लेकर रोष व्यक्त किया है। इस मामले में सोसाइटी के प्रधान गुरमीत सिंह से संपर्क नहीं हो पाया है।

🟧🟩 पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप 👇 में शामिल हो। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें। 👉 खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें…

🟫🟧 जलशक्ति विभाग में ट्रांसफर रुकवाने और मनचाही पोस्टिंग के लिए हिमाचल में कांग्रेसी विधायक का DO लगाया; HC पहुंची महिला AE के साथ जो हुआ उसे आप भी पढ़ कर हो जायेगे ‘लोटपोट’

🟥🟥 बजट सत्र में सुक्खू सरकार की ढाल बने मुकेश अग्निहोत्री 4 मंत्रियों ने भी दिखाया खूब दम :अनुभवी विपक्ष को हावी नहीं होने दिया; और सुनाई खरी-खरी,भाजपा ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी

🟩🟥 जालंधर लोकसभा उप चुनाव : ‘आप’ का जबरदस्त राजनीतिक पैंतरा, कांग्रेस के पूर्व एमएलए सुशील रिंकू ने पकड़ा ‘झाड़ू’

🟩🟩 दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में शुमार रहे अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अरेस्ट, पोर्न स्टार से जुड़ा है मामला, पढ़ें

🟧🟧 भारत में बनी दवाई से अमेरिका में 3 लोगों की मौत, 8 की गई रोशनी, कंपनी ने वापस मंगवाया लॉट

🟥🟥 ट्रांसपोर्ट विभाग का एक्शन: पंजाब का RTO सस्पेंड, 2 जिलों का था प्रभार