चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
डेराबस्सी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां की एक सोसाइटी में प्रबन्धन की लापरवाही के कारण एक ढाई साल का बच्चा जिंदगी और मौत के बीच में जा फंसा है।
घटना का कारण सीढ़ियों के बीच मे लगाई जाने वाली सुरक्षा ग्रिल न होने का कारण माना जा रहा है।
डेराबस्सी की गुलमोहर सिटी सोसाइटी एक बार फिर विवाद में है करीब एक हजार से अधिक फ्लैट्स वाली इस सोसाइटी में प्रबन्धन की लापरवाही का एक बड़ा मामला इस दफा सामने आया है।
आज दोपहर अपनी माता के साथ घर को जा रहा ढाई साल का बच्चा सीढ़ियों के किनारे लगे सुरक्षा ग्रिल के न होने से पहली मंजिल से बेसमेंट में जा गिरा। घटना के बाद बच्चे की मां के चिल्लाने से बड़ी तादाद में लोग इकट्ठे हो गए।
जिसके बाद ऊक्त नन्हे बालक को अचनचेत अवस्था मे स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को गंभीर मानते हुए उसे तुरंत चंडीगढ़ सेक्टर 32 में रेफर कर दिया।
आपको बताते है कि गुलमोहर सिटी आज कल काफी चर्चा में है। यहां के प्रबंधन को लेकर काफी कशमकश का माहौल चल रहा है। हैरानी की बात है कि गुलमोहर सोसाइटी को चलाने वाली टीम ने कुत्तों से सुरक्षा के लिए तो सोसाइटी के हर ब्लॉक में एंट्री पर गेट लगा दिए है, लेकिन सीढ़ियों या अन्य जगह पर टूटी पड़ी ग्रिलो को रिपेयर करने के लिए कोई इंतजाम का फार्मूला फिलहाल नही लगाया गया है।
जिसके चलते आज ऊक्त हादसा हुआ है। खबर लिखे जाने तक बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, वही इस मामले में सोसाइटी के काफी लोगों ने प्रबन्धन की लापरवाही को लेकर रोष व्यक्त किया है। इस मामले में सोसाइटी के प्रधान गुरमीत सिंह से संपर्क नहीं हो पाया है।
🟧🟩 पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप 👇 में शामिल हो। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें। 👉 खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें…
🟧🟧 भारत में बनी दवाई से अमेरिका में 3 लोगों की मौत, 8 की गई रोशनी, कंपनी ने वापस मंगवाया लॉट
🟥🟥 ट्रांसपोर्ट विभाग का एक्शन: पंजाब का RTO सस्पेंड, 2 जिलों का था प्रभार