चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
चंडीगढ़-अंबाला मुख्य मार्ग पर एक चीता गाड़ी से टकरा गया। जिसके बाद सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया।
➡️ चीते की सड़क दुर्घटना में हुई मौत का Video देखने के लिए इस Link को Click करें
मोहाली की तहसील डेराबस्सी में देर रात सड़क हादसे में एक चीते की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मुख्य मार्ग पर जा रही गाड़ियों से ऊक्त ‘चीता’ जा टकराया।
सुखमनी स्कूल के निकट हुए इस हादसे में चीते की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान चीते से टकराने वाली गाड़ी का भी काफी नुकसान हुआ है।
देर रात इस घटना की जानकारी सामने आते ही सोशेल मीडिया पर वीडियो व फ़ोटो चलने लगे। हैरानी इस बात की जताई जा रही है चीते जैसा खूंखार जानवर अतिव्यस्त मार्ग पर कैसे पहुंचा। जिस जगह यह हादसा हुआ है उसके निकट काफी मशहूर स्कूल भी है।
वन विभाग को इस घटना की जानकारी दी गई, जबकि सड़क मार्ग को फिर से चलाने के लिए वहां मौजूद लोगों ने ही खुद हिम्मत दिखाते चीते के शव को सड़क मार्ग से हटाया।
🟧🟩 पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप 👇 में शामिल हो। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें। 👉 खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें…
🟩🟥 बहन, भाई और पिता बेचते थे ‘चिट्टा’, पुलिस ने किया काबू, हजारों रुपये की नगदी भी हुई बरामद