Breaking : अकाली दल के दोहरे संविधान विवाद मामले में बादल को SC से क्लीन चिट, पढ़े सारी जानकारी ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें।

239

नई दिल्ली । चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को शिरोमणी अकाली दल (SAD) के लागू किये दोहरे संविधान को लेकर पार्टी के दिवंगत संरक्षक प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ चल रहे विवाद के सिलसिले में धोखाधड़ी और जालसाजी की कार्यवाही को रद्द कर दिया गया है।

पांच बार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 95 वर्ष के थे।

सुप्रीम कोर्ट ने 11 अप्रैल को बादलों और दलजीत सिंह चीमा की उस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसमें पंजाब के होशियारपुर कोर्ट में उनके खिलाफ दर्ज जालसाजी और धोखाधड़ी के कथित मामले में लंबित कार्यवाही को चुनौती दी गई थी।

Video देखें ➡️ लो जी गर्मियों में भी ठंड का एहसास कूल कूल, पहाड़ों पर हो रही है झमाझम बारिश ➡️  इस Link को क्लिक करें

फैसला सुनाते हुए, न्यायमूर्ति एम.आर.शाह की अगुवाई वाली पीठ ने कहा: “कोई मामला नही बनता, आपराधिक कार्यवाही रद्द कर दी गई है, इसमे कानून के दुरुपयोग का स्पष्ट मामला सामने नही आया है, जिसके बाद हमने सम्मन आदेश को रद्द कर दिया है”।

होशियारपुर निवासी बलवंत सिंह खेड़ा द्वारा दायर शिकायत के संबंध में बादल और चीमा द्वारा याचिका दायर की गई थी।
2009 में, खेड़ा ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष एक आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायत में (SAD) पर राजनीतिक दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए दो अलग-अलग संविधान, यानी एक गुरुद्वारा चुनाव आयोग (जीईसी) और दूसरा चुनाव आयोग (ईसीआई) के पास जमा करने का आरोप लगाया गया था। वरिष्ठ अधिवक्ता के.वी. विश्वनाथन पेश हुए।

Video देखें ➡️ हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में लगी आग, लाखों का नुकसान, जानी नुकसान नहीं। इस Link को क्लिक करें

याचिकाएं करंजावाला एंड कंपनी द्वारा दायर की गई थीं और ब्रीफ का नेतृत्व नंदिनी गोरे और संदीप कपूर और अन्य ने किया था। बलवंत सिंह खेड़ा की ओर से अधिवक्ता प्रशांत भूषण पेश हुए।

सुनवाई के दौरान, शीर्ष अदालत ने मूल शिकायतकर्ता के वकील से पूछा कि निजी शिकायत में उल्लेखित  अपराध इस मामले में कैसे बना।
शीर्ष अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि जालसाजी, धोखाधड़ी, दस्तावेजों की जालसाजी आदि के प्रथम दृष्टया अपराध नहीं बन रहे हैं।

यह भी देखा गया था कि (SAD) एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी थी या नहीं, यह एक ऐसा मुद्दा था जिसे वर्तमान कार्यवाही में शामिल नहीं किया जा सकता था और इसे केवल ईसीआई जैसे उचित अधिकारियों द्वारा चुनौती दी जा सकती थी।

आपराधिक शिकायत इस आरोप पर आधारित थी कि पार्टी ने एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी होने का दावा किया है और ईसीआई के समक्ष दायर अपने संविधान में धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का पालन करने की घोषणा की है, जबकि यह एक धार्मिक निकाय, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के लिए चुनाव लड़ती है, जिससे एक धार्मिक पार्टी है।

🟧🟩 पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप 👇 में शामिल हो। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें। 👉 खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें…

🟧🟧 फिल्मी स्टाइल में चोर गिरफ्तार: आगे-आगे बदमाश भागा, पीछे-पीछे पुलिस जवान; जब पूर्व MLA के घर में घुसा, विधायक के बेटे ने पकड़ा

🟩🟩 मोरिंडा बेअदबी : रूपनगर कोर्ट में वकील ने आरोपी पर किया रिवाल्वर से हमला, गिरफ्तार, अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन लालपुरा के भी दिखे सख्त तेवर, पढ़े सारी जानकारी

🟥🟥 Himachal में आगजनी देखे Video: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में तेज धमाके के साथ फटे सिलेंडर, लाखों रुपये का नुकसान, डिप्टी CM ने किया मौके का दौरा, पढ़े सारी जानकारी

🟧🟩 पंजाब सरकार के फैसले के खिलाफ गुरु पहुंच गए हाईकोर्ट, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की याचिका पर उच्च न्यायालय गुरुवार को करेगा सुनवाई ! पढ़े सारी जानकारी।

🟧🟧 NCPCR ने बोर्नविटा को भ्रामक लेबल हटाने का दिया आदेश, मोंडेलेज से सभी विज्ञापन वापस लेने को कहा गया, पढ़े सारी जानकारी

🟩🟩 पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन – उमड़े हजारों लोग, पीएम मोदी ने अंतिम दर्शन कर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, जब दिग्गजों की भीड़ के बीच पीएम मोदी ने छुए थे प्रकाश सिंह बादल के पांव।

🟥🟥 रूपनगर के मोरिंडा गुरुद्वारा साहिब में सिख युवक ने की बेअदबी: ग्रंथी को थप्पड़ मारे, श्री गुरु ग्रंथ साहिब को फैंकने का किया प्रयास, देखें वीडियो

🟧🟩 “जोर लगा कर हईशा” : पढ़े मंत्री हरजोत सिंह बैंस की सफल कोशिशों को असफल करने की खास रिपोर्ट, जो कांग्रेस में खास थे व अब भी ‘आम’ नहीं है। एक खबर और भी..मासी पर नकेल तो कांग्रेसी फ़ेल !

🟩🟩 Well done Harjot Singh Bains : सोमवार से ड्यूटी पर जा सकेगा कमलप्रीत सैनी, पक्की नौकरी के लिए मंत्री ने की यह अपील, पढ़ें सारी जानकारी