चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
देश को एक बार फिर नोट बंदी जैसी स्थिति से गुजरना होगा। इस दफा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट को जारी करना बंद कर दें। बैंको को उन्हें बदलने की सीमा तय की गई है। आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन में बने रहेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है। रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए। ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है। 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है। रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं। नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये है।
रिजर्व बैंक ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था। पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपये के नोट कम नजर आ रहे थे। लोगों का कहना था कि एटीएम से भी 2000 रुपये नोट नहीं निकल रहे हैं। इस संबंध में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी। अचानक सामने आए इस फैसले से कारोबार में उछाल आएगा।
🟧🟩 पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप 👇 में शामिल हो। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें। 👉 खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें…
🟥🟥 और अब कैमिकल फैक्टरी में धमाका, धुएं के गुबार ने मचाई दहशत- सांस लेने में हो रही है दिक्कत !
🟧🟧 वट्सअप में आया ‘धमाकेदार’ फीचर, बस आप इतना सा काम करें फिर देखे ‘रिजल्ट’