2000 Rupee Note : 2 हजार के नोट पर पाबंदी ! वापस लेगा RBI, पढ़े जानकारी कब तक बैंक में जमा करा सकेंगे ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें।

253

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

देश को एक बार फिर नोट बंदी जैसी स्थिति से गुजरना होगा। इस दफा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट को जारी करना बंद कर दें। बैंको को उन्हें बदलने की सीमा तय की गई है। आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन में बने रहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है। रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा।

Video देखें ➡️ और अब हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यह क्या बोल दिया, सुने, इस Link को क्लिक करें

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए। ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है। 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है। रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं। नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये है।

रिजर्व बैंक ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था। पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपये के नोट कम नजर आ रहे थे। लोगों का कहना था कि एटीएम से भी 2000 रुपये नोट नहीं निकल रहे हैं। इस संबंध में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी। अचानक सामने आए इस फैसले से कारोबार में उछाल आएगा।

🟧🟩 पल-पल कीबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप 👇 में शामिल हो। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें। 👉 खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें…

🟩🟩 GST स्कैम के बाद अब इस मामले में फंसा यह दिग्गज अधिकारी, Vigilence ब्यूरो ने लिया यह एक्शन, कई प्रतिष्टित संस्थान भी राडार पर।

🟥🟥 और अब कैमिकल फैक्टरी में धमाका, धुएं के गुबार ने मचाई दहशत- सांस लेने में हो रही है दिक्कत !

🟩🟩 घाटे से मुनाफे में लाने की कवायद: डिप्टी CM का खुलासा,600 नई बसें आएगी HRTC के बेड़े में, बैठक में बनी सहमति निगम को बचाने में सभी करेंगे सहयोग। जाने पूरा मामला

🟧🟫 पंजाब और चंडीगढ़ में 65 जगह पर NIA का छापा: श्री आनंदपुर साहिब-नंगल तक पहुंची टीम, राजस्थान, MP समेत 122 ठिकानों पर तलाशी, रेड में 200 अफसर शामिल

🟩🟩 मंत्री बैंस के तल्ख तेवरों के बावजूद पंजाब सरकार के प्रदूषण बोर्ड की नंगल गैस रिसाव को लेकर जारी रिपोर्ट ने किया हैरान : पढ़े सारी जानकारी 6 दिन बाद क्या रिपोर्ट आई सामने ।

🟧🟧 वट्सअप में आया ‘धमाकेदार’ फीचर, बस आप इतना सा काम करें फिर देखे ‘रिजल्ट’

🟥🟥 जल आपूर्ति विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को विजिलेंस ब्यूरो ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया