चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आंकड़ों में गड़बड़ी के कारण तबादला करने में दिक्कतों का सामना कर रहे शिक्षकों की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को ऐसे शिक्षकों को जिले के भीतर तबादला करने के लिए एक और विशेष मौका देने की घोषणा की है।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आंकड़ों में गड़बड़ी के कारण तबादला करने में दिक्कतों का सामना कर रहे शिक्षकों की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को ऐसे शिक्षकों को जिले के भीतर तबादला करने के लिए एक और विशेष मौका देने की घोषणा की।
कई शिक्षकों ने यह मामला शिक्षा मंत्री के संज्ञान में लाया है कि ट्रांसफर संबंधी डाटा मिसमैच होने के कारण ट्रांसफर होने से वह वंचित रह गए।
हालांकि, कई अन्य शिक्षकों ने तबादलों के पहले दौर के दौरान खाली हुए स्टेशनों पर तबादला कराने की मांग को मुखर रूप से उठाया। इन शिक्षकों की मांग है कि उन्हें जिले के भीतर तबादला कराने का एक और मौका दिया जाए, ताकि उन्हें आसपास के स्टेशनों पर पदस्थापन मिल सके।
विवरण देते हुए मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस मांग को ध्यान में रखते हुए विभाग ने इन शिक्षकों/कम्प्यूटर फैकल्टी/कर्मचारियों को एक और मौका देने का फैसला किया है, जिनके डेटा का ठीक से मिलान नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि उसके बाद संबंधित स्कूल प्रमुख/डीडीओ 22 मई 2023 से पहले दोपहर 02.00 बजे तक आंकड़ों की जांच करेंगे। ये शिक्षक स्थानांतरण के लिए 22 मई 2023 तक दोपहर 02.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक ई-पंजाब पोर्टल पर लॉग इन कर स्टेशन का चयन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि जिले में कुल 5172 शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 2651 के तबादला आदेश जारी हो चुके हैं। इसी तरह स्कूल स्टाफ के 308 नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने तबादले के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 275 के तबादले हो चुके हैं।
🟧🟩 पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप 👇 में शामिल हो। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव कर लें। 👉 खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें…
🟩🟩 पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल! 77 IPS/PPS अधिकारी ट्रांसफर, देखिए पूरी सूची
🟥🟥 और अब कैमिकल फैक्टरी में धमाका, धुएं के गुबार ने मचाई दहशत- सांस लेने में हो रही है दिक्कत !
🟧🟧 वट्सअप में आया ‘धमाकेदार’ फीचर, बस आप इतना सा काम करें फिर देखे ‘रिजल्ट’