Target News
चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
चंडीगढ़ के मनीमाजरा में एक मिठाई की दुकान पर सुबह-सुबह भयानक आग लग गई है।
दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग मिठाई की दुकान के ऊपरी हिस्से से लगना शुरू हुई। इसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
आग लगने के बाद मिठाई की दुकान में ऊपर के हिस्से में रसोई में रखें गैस सिलेंडर फटने शुरू हो गए थे। सिलेंडरों के फटने की आवाज से आसपास के लोगों ने में हड़कंप मच गया। आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर से लोग घरों से बाहर निकल गए।
Video : हिमाचल में रेलगाड़ी के 10 स्टॉपेज खत्म, प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की मंजूरी ! NRI को चौथी मंजिल से फैंका।
वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस और दमकल विभाग को दी। उसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस जगह यह आग लगना शुरू हुई थी, वहां पर एक जनरेटर रखा हुआ था। इस जनरेटर के पास बैटरी भी रखी हुई थी। यह आग वहीं से शुरू हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इस बैटरी में कोई स्पार्क होने की वजह से यह आग लगी है।
चंडीगढ़ में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। कल भी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 के एक फर्नीचर के शोरूम में आग लगी थी। इस पर 4 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया था। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है।
नगर निगम ने PGI में लगी आग के बाद एक सर्वे कराया था। उसमें सामने आया था कि उन्होंने चंडीगढ़ की कुल 345 ऐसी इमारत का सर्वे किया, जो की 15 मीटर से ऊंची है। इनमें से सिर्फ 80 इमारत ऐसी हैं, जिन्होंने नगर निगम से NOC ली है। जबकि 262 ऐसी इमारतें हैं, जिन्होंने NOC लेने के लिए आवेदन ही नहीं किया है। मात्र 78 इमारतें ऐसी हैं, जिनके आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। जबकि एक इमारत अभी बंद पड़ी हुई है।