Target News
नंगल । राजवीर दीक्षित
नंगल में नौजवानों के दिलों पर राज करने वाले व कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के खास सलाहकारों में शुमार एडवोकेट निशांत गुप्ता अब बड़ी जिम्मेवारी सौपी गई है।
आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह जी मान, पार्टी प्रधान पंजाब बुध राम और संगठन मंत्री व राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक की और से पार्टी में मजबूती लाये जाने को लेकर अब नौजवानों को आगे लाया जा रहा है। आज जारी सूची में नंगल शहर के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
नंगल शहर के युवा नेता व समाज सेवी एडवोकेट (इंजीनियर) निशांत गुप्ता को आज आम आदमी पार्टी ने नंगल ब्लाक प्रधान की जिम्मेवारी दी है।
बता दें कि निशांत गुप्ता ने अपनी बारहवी तक की पढ़ाई नया नंगल में स्थित शिवालिक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की थी। सूत्रों से और उनके एक सहपाठी से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में पढ़ाई के दौरान हर कक्षा में उन्हें मॉनिटर बनाया जाता था।
सिर्फ इतना ही नही, उन्होंने दसवी की CBSE बोर्ड की परीक्षा में पूरे स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ-साथ स्कूल के शुरुआती दिनों से ही स्टेज संचालन देखते रहे।
निशांत गुप्ता ने ही शहर की “लाइफ लाइन” नंगल बांध पर जाम से निपटने के लिए इस तरह का अचूक इंतजाम किया गया जिससे लोगों ने न केवल राहत की सांस ली बल्कि इस मामले में इलाके में उनकी प्रशंसा के साथ साथ समाज सेवी संस्थायों ने सम्मानित भी किया।
अब मौजूदा सरकार में एडवोकेट निशांत गुप्ता को शहरी ब्लॉक प्रधान की जिम्मेवारी मिलने से लोगों को कई जगह राहत भी मिलेगी।
पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप में शामिल हों और Like बटन जरूर दबाएं। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव करें। खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें..