The Target News
श्री आनंदपुर साहिब/नंगल । राजवीर दीक्षित
लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हालत केवल श्री आनंदपुर साहिब में ही पतली है। पहले ही एक नेता की दहशत को लेकर वर्कर पार्टी के उम्मीदवार विजयइंद्र सिंगला के प्रचार को निकल नही रहे है।
वही अब कुछ अजब गजब घटनाए कांग्रेसियों को मायूस करने का काम कर रही है।
श्री आनंदपुर साहिब में विधानसभा चुनावों के बाद से बिखरी पड़ी कांग्रेस के हालात अभी भी वैसे ही है।
संगरूर से यहां लोकसभा चुनाव लड़ने आये विजयइंद्र सिंगला को यहां कांग्रेसी वर्करो का सहयोग नहीं मिल पा रहा है।
कारण केवल एक अजीब सी दहशत इन वर्करो में देखी जा सकती है। बीते दिनों हुई घटना की भी खूब चर्चा आजकल सुनने को मिल रही है।
कांग्रेस के एक टकसाली कांग्रेसी नेता को अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के साथ फोटो खिंचवाना काफी महंगा पड़ गया।
फ़ोटो खिंचवाने से बौखलाए सीनियर ‘चिटकपड़िये’ नेता ने राजनीतिक मंच पर ही टकसाली कांग्रेसी की खूब बेज्जती कर दी।
अचानक बने इस माहौल को देख उम्रदराज नेता ने भी अपना बचाव करने के चक्कर मे वहां से जाने में ही बेहतरी समझी।
अब सारी घटना की जानकारी कांग्रेस के एक विंग ने पार्टी हाईकमान तक पहुंचाई है। जिसमे लिखा गया है कि अगर कांग्रेस की यहां हार होती है तो उसके लिए कौन जिम्मेवार है।