The Target News
नंगल । राजवीर दीक्षित
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बुधवार को नंगल आ रहे है। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने जोरदार तैयारी शुरू की है। सीएम के रोड़-शो का मेप आज जारी किया गया। जिसमें उनके द्वारा जनता से रूबरू होकर ‘आप’ के प्रत्याशी के लिए वोट मांगे जाएंगे।
आम आदमी पार्टी ने भी यहां आयोजित होने वाले रोड़-शो को कामयाब बनाने के लिए जोरदार काम शुरू किया है। इसके लिए बाकायदा विधानसभा के तमाम पार्टी विंग को अपने लोगों के साथ प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
आज कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि लोकसभा उम्मीदवार की जीत निश्चित पक्की है क्योंकि अब जनता का विश्वास हमारे प्रति बड़ा है। उन्होंने कहा हमने पर्चो की राजनीति नहीं की और न ही कभी किसी को साजिश के तहत फसाने की कोशिश की है।
➡️ यह क्या बोल गए हरजोत सिंह बैंस, नगर कौंसिल से लेकर कईयों की खोल दी पोल….सुने
उन्होंने कहा आने वाले दिनों में आप श्री आनंदपुर साहिब को एक नया विधानसभा के तौर पर देखेंगे। उन्होंने कहा जब जब मेरे विधानसभा के लोगों को मेरी जरूरत होगी वह लोग मुझे अपने बीच में पाएंगे।
➡️ इस Line को Click करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।
हरजोत बैंस ने बुधवार को होने वाले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के रोड़ शो पर बोलते हुए कहा इसे नंगल रेलवे रोड से दोपहर 2 बजे शुरू किया जाएगा। जिसमे बड़ी तादाद में लोग उपस्तिथ रहेंगे।