Target News
मोगा । राजवीर दीक्षित
पंजाब के मोगा में बड़ा हादसा हुआ है। गांव कडाहे वाला के पास कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार 5 व्यक्तियों की मौत हो गई है।
एक अन्य को गंभीर हालत में इलाज के लिए मोगा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। शवों को मोगा के सिविल अस्पताल भेजा गया।
पुलिस हादसे की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान के प्रयास कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त कार दिल्ली नंबर की है।
Video : पंजाब-पंजाबी-पंजाबियत पर खतरा ! इरविन खन्ना ने समझाया क्या होगा आने वाले समय में।
जांच में जुटी पुलिस
थाना फतेहगढ़ पंजतुर के प्रभारी इंस्पेक्टर जसविन्द्र सिंह मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई करने में जुट गए हैं।
वहीं मृतकों की पहचान मोगा जिले के गांव शेरपुर तैयबा के रहने वालों के तौर पर हो रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना सुबह करीब दो और तीन बजे के बीच हुई है।
बता दें रविवार को भी मोगा में अजितवाल कस्बे के निकट सडक़ हादसा हुआ। फाजिल्का के गांव फौजा से लुधियाना के बद्दोवाल में जा रही दूल्हे की कार सडक़ पर पराली से भरे खड़े ट्राला से जा टकराई।
हादसे में दूल्हा सुखविन्द्र सहित चार की मौत हो गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए समाज सेवा समिति के अध्यक्ष गुरसेवक सन्यासी ने अस्पताल में पहुंचाया था।