The Target News
श्री आनंदपुर साहिब । राजवीर दीक्षित
“टीम आप” श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट जीत ले गई है।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग ने कांग्रेस के विजय इंद्र सिंगला को हरा कर संगरूर वापिस भेज दिया है।
आप उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग 12249 वोटों से जीते है।
उनकी जीत को लेकर लाखों रुपए की शर्तें लगी हुई थी। आज चुनाव आयोग ने मालविंदर सिंह कंग के जीत की घोषणा की है।