The Target News
नंगल/ऊना । टारगेट न्यूज डैस्क
पंजाब-हिमाचल में तेजी से विदेशों में पढ़ने भेजने वाले एजुकेशन संस्थान ने अब ने दो दिवसीय सेमिनार लगा कर विदेशों में पढ़ने जाने वाले छात्रों के लिए खास आयोजन की तैयारी की है। जिसमे यूके व जर्मनी के एडमिशन मैनेजर भी उपस्तिथ रहेंगे।
नंगल-ऊना-नवांशहर-चंडीगढ़ में अपनी विशेष एजुकेशन सेवाएं दे रहे मैक्स एजुकेशन लिंक्स ने ऊना में एक जबरदस्त आयोजन की तैयारी की है। इस आयोजन को ऊना के आई एस बी टी बस स्टैंड के अंदर बने एमआरसी मॉल में करवाया जा रहा है।
आपको बता दें विदेश में भेजने वाले इस शैक्षिक संस्थान से अब तक 7 हजार से ज्यादा के छात्र छात्राएं खास सेवाएं ले चुके है। पहले आएं पहले विदेश पढ़ने जाएं के संदेश के साथ आयोजित किये जाने वाले दो दिवसीय सेमिनार को 24 मई व 25 मई को सबके लिए खुले निमंत्रण के साथ करवाया जा रहा है।
मैक्स एजुकेशन ने जारी प्रेस नोट में कहा है कि हमारे यहां यूके व जर्मनी से यूनिवर्सिटी व कॉलेजों के खास प्रतिनिधि पहुंच रहे है जो मौके पर ही बच्चो का साक्षत्कार लेंगे। इस सेमिनार के लिए संस्थान ने खास संपर्क नम्बर 98778 80000 पर भी जानकारी व बुकिंग करवा सकते है।