Target News
जालंधर । राजवीर दीक्षित
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना वॉच-आउट रिलीज हो गया है।
रिलीज होने से करीब 15 मिनट पहले तकरीबन 60 हजार लोग इंतजार में बैठे थे और गीत को 2.96 लाख लाइ भी मिल चुके थे। वहीं, इस प्रीमियर को यू-ट्यूब पर 4 लाख लोगों ने लाइव देखा।
पहले 1 मिनट में इस गीत को 4.17 लाख लाइक मिल चुके थे। वहीं, गीत ने 13 मिनट में 10 लाख व्यूज का आंकड़ा पार भी कर लिया।
30 मिनट में इस गीत के व्यूज 15 लाख तक पहुंच गए, वहीं 7 लाख से अधिक लोगों ने इस समय के अंतराल में इसे लाइक किया। मूसेवाला की मौत के बाद यह उनका 5वां गीत है, जिसे रिलीज किया गया है।
इस गीत के बोल हैं – सेक्शन 12 साढ़े नाल हंडिया वर्तियां ने.. साढे मोडे चकियां रफलां या अर्थियां ने.. साढे लई होंदे बदले वांग त्योहारां दे, जिन्ना चिर नहीं हुंदे पूरे घर कोई वड़दा नई..हो जिन्ना चिर मैं मरदा नई.. जे तुहाडे हत्थे आ गया, मैंनू बख्शयो ना..जे मेरे हत्थे आ गए तां मैं छड़दा नई..
पोस्टर रिलीज के समय मां ने कहा था- बब्बर शेर आ गया
मां चरण कौर ने पोस्टर को रिलीज करने के साथ संदेश भी लिखा और कहा-आ गया मेरा बब्बर शेर व तुम्हारा भाई। इसे पीछे धकेलना आसान नहीं, बेहतर होगा रास्ता साफ कर दें।
इस बीत के बोल अभी परिवार की तरफ से बताए नहीं गए हैं, लेकिन इस पोस्टर के रिलीज होने के साथ एक बार फिर सिद्धू मूसेवाला व गीत वॉच आउट सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल होना शुरु हो गया है।
चोरनी को 5.4 करोड़ ने यू-ट्यूब पर सुना
इस गीत से पहले 8 जुलाई 2023 को गीत चोरनी रिलीज किया गया था। जिसे अभी तक 5.4 करोड़ लोग यू-ट्यूब पर देख चुके हैं।
मूसेवाला का गीत मोरनी रिलीज से पहले ही चोरी हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद फैंस ने इस गीत को खास समझ काफी अधिक सुना भी। पहले दो घंटे में ही इस गीत को 2 लाख लोगों ने सुन लिया था।
पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप में शामिल हों और Like बटन जरूर दबाएं। ➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव करें। खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें..