The Target News
रूपनगर । राजवीर दीक्षित
रूपनगर के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना की तरफ से जिला में सुरक्षा व कानून व्यवस्था के प्रबंधों की समीक्षा के बाद 26 पुलिस अधिकारियों व स्टाफ के तबादले किये गए है।
जिसमे दानिशवीर सिंह को एसएचओ श्री आनंदपुर साहिब के साथ साथ नया नंगल चौकी में फिर से सरताज सिंह को जिम्मेवारी दी गई है। जाने बाकी सूची किसे कहा कि जिम्मेवारी दी गई है।