आप सरकार का बड़ा फैसला! 10 नवंबर तक स्कूल बंद, जानें वजह ➡️ न्यूज Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को फोन में save कर लें।

18

0

Target News

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

दिल्ली में लगातार कायम वायु प्रदूषण को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखनेका आदेश दिया गया है।

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक्स पर कहा कि चंूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है। इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे।

कक्षा 6 से 12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया जा रहा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली का एक्यूआई 468 दर्ज किया गया।

Video : अपनी माता महिला अध्यापिका को रूपनगर का वकील पिटता था, मनुख्ता सेवा सम्भाल संस्था ने प्रशासन की मदद से खोल दिया राज !

तकरीबन सभी सैंटरों पर एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इसके चलते दिल्ली में निर्माण कार्य को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

लोगों को बेवजह घरों से नहीं निकलने की सलाह दी गई है। जो लोग बाहर जाकर काम करते हैं, उन्हें मॉस्क का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार नोएडा के सेक्टर 1 में एक्यूआई 410 श्रेणी में दर्ज किया गया।

लगातार जल रही पराली जलाने का असर पंजाब के शहरों के एक्यूआई पर भी पड़ रहा है।

खासकर यह बच्चों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है।

यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर 2023 तक बंद करने का निर्णय लिया है।

दिल्ली के हर इलाके में प्रदूषण का खतरा

बता दें कि दिल्ली में रविवार को भी लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की दूर दूर तक कोई संभावना नहीं है।

केंद्रीय पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के शादीपुर इलाके में लोगों को सबसे ज्यादा पाल्यूशन का सामना करना पड़ा। विगत तीन दिनों से दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में बनी हुई है।

दिल्ली के आरके पुरम में एक्यूआई 489, द्वारका सेक्टर 8 में 474, नजफगढ़ में 472 दर्ज किया गया। दिल्ली के अन्य इलाकों में भी एक्यूआई का स्तर कमोवेश यही है।

दिल्ली के इंडिया गेट इलाके में भी प्रदूषण की स्थिति क्रिटिकल है। दिल्ली के कुतुब मीनार क्षेत्र में ड्रोन की मदद से ली गई तस्वीर में भी बताया गया है कि धुंध की मोटी परत दक्षिणदिल्ली इलाके में बनी हुई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक यह स्थिति आगामी कुछ दिनों तक बने रहने की संभावना है।

पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप में शामिल हों और Like बटन जरूर दबाएं➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव करें। खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें..

त्योहारों में बड़ा झटका, जाने कितना महंगा हो गया LPG Gas का सिलेंडर ।

Big Breaking : पंजाब के रूपनगर में दिग्गज कांग्रेसी परिवार के घर में घुस कर गोलियां बरसाई, 2 की मौत एक गंभीर, जाने सारी जानकारी

जरा ध्यान दें, बदल गया पंजाब में स्कूलों का टाइम।

दिल दहला देने वाला Video देखें, अपने ट्रैक्टर से ही कुचला गया “स्टंटमैन”

केजरीवाल की हर गारंटी पक्की, जो कहते है वो करके दिखाते है: MLA रंधावा

हैवानियत! बुजुर्ग मां को वकील ने बेरहमी से पीटा, पुलिस और बार एसोसिएशन ने लिया ये सख्त एक्शन, देखें Video

शिअद के इस नेता को महंगा पड़ा आपत्तिजनक पोस्ट वॉयरल करना, पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन, धरने पर सुखबीर बादल

देश के इन बड़े बैंक पर RBI का बड़ा एक्शन ➡️ न्यूज Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को फोन में save कर लें।

सरकार का बड़ा एक्शन: सुखपाल खैहरा के बाद अब इस पूर्व विधायक को सुबह 5 बजे किया गया अरेस्ट, जानकारी के लिए Click करे Link

नंगल प्रेस क्लब के प्रधान बने राकेश सैनी, मिली बड़ी जिम्मेवारी।

बड़ी खबर! इस बड़े अस्पताल में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

ब्रेकिंग न्यूज़: पंजाब में मौसम को लेकर विभाग का इन 10 जिला के लिए यह अलर्ट जारी

सावधान Zirakpur @ महिलाएं नहीं सुरक्षित, दिन-दहाड़े कांग्रेस के सीनियर नेता के परिवार की बजुर्ग महिला को लूट ले गई महिलाएं !