त्योहारों में बड़ा झटका, जाने कितना महंगा हो गया LPG Gas का सिलेंडर । ➡️ न्यूज Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को फोन में save कर लें।

20

0

Target News

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

आज से नवंबर का महीना शुरु हो गया है और दिवाली से पहले पहली तारीख से करवाचौथ त्योहार पर एलपीजी सिलेंडर पर महंगाई का बम फूटा है।

दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से तगड़ा इजाफा किया है।

1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है।

हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अब एक सिलेंडर की कीमत इतनी

जानकारी के मुताबिक, आज से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये में मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था।

अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढक़र 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था।

वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी।

Video : अपनी माता महिला अध्यापिका को रूपनगर का वकील पिटता था, मनुख्ता सेवा सम्भाल संस्था ने प्रशासन की मदद से खोल दिया राज !

महीने भर में इतने बढ़ गए दाम

एक ओर जहां बीते महीने सरकार ने 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर पर राहत दी, तो वहीं पेट्रोलियम कंपनियों ने कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में महीने भर में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर महंगाई बम फोड़ा है।

पहली अक्टूबर को कमर्शियल सिलेडंर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ाए गए थे और एक महीने बाद 1 नवंबर को इसमें और इजाफा किया गया है।

कोलकाता में सिलेंडर के दाम में सबसे ज्याददा 103.50 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत बरकरार है।

फेस्टिव सीजन में दीवाली से ऐन पहले जहां कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों पर झटका लगा है,वहीं दूसरी ओर 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत बनी हुई हैं, जो राहत भरी बात है।

हर महीने की पहली तारीख को होने वाले गैस की कीमतों में संशोधन के तहत इनमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

इससे पहले रक्षाबंधन के त्योहार से पहले अगस्त महीने में सरकार ने इनकी कीमतों में 200 रुपये की कटौती कर बड़ा तोहफा दिया था।

14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर कितने का?

नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा बीते 30 अगस्त को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती आम लोगों के लिए की गई थी, जबकि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को लिए सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये किया गया था।

बता दें कि इन लाभार्थियों को इसके बाद भी 100 रुपये का और लाभ दिया गया था। फिलहाल, आम उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है।

पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप में शामिल हों और Like बटन जरूर दबाएं➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव करें। खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें..

जरा ध्यान दें, बदल गया पंजाब में स्कूलों का टाइम।

दिल दहला देने वाला Video देखें, अपने ट्रैक्टर से ही कुचला गया “स्टंटमैन”

केजरीवाल की हर गारंटी पक्की, जो कहते है वो करके दिखाते है: MLA रंधावा

हैवानियत! बुजुर्ग मां को वकील ने बेरहमी से पीटा, पुलिस और बार एसोसिएशन ने लिया ये सख्त एक्शन, देखें Video

शिअद के इस नेता को महंगा पड़ा आपत्तिजनक पोस्ट वॉयरल करना, पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन, धरने पर सुखबीर बादल

देश के इन बड़े बैंक पर RBI का बड़ा एक्शन ➡️ न्यूज Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को फोन में save कर लें।

सरकार का बड़ा एक्शन: सुखपाल खैहरा के बाद अब इस पूर्व विधायक को सुबह 5 बजे किया गया अरेस्ट, जानकारी के लिए Click करे Link

नंगल प्रेस क्लब के प्रधान बने राकेश सैनी, मिली बड़ी जिम्मेवारी।

बड़ी खबर! इस बड़े अस्पताल में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

ब्रेकिंग न्यूज़: पंजाब में मौसम को लेकर विभाग का इन 10 जिला के लिए यह अलर्ट जारी

सावधान Zirakpur @ महिलाएं नहीं सुरक्षित, दिन-दहाड़े कांग्रेस के सीनियर नेता के परिवार की बजुर्ग महिला को लूट ले गई महिलाएं !

भाजपा नेता के घर पर लगी भीषण आग, जिंदा जले 2 मासूम सहित परिवार के सदस्य।

लो जी भारत सरकार के आगे झुकने को तैयार हुई Canada सरकार, मंदिरों पर अटैक करने वालो के साथ क्या किया !

भारत के नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, एशियन गेम्ज 2023 में जीता गोल्ड

ट्रिपल आईटी ऊना में पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पढ़े जानकारी किसको लाना चाहते है विश्व मानचित्र के पटल पर

Big Breaking : कांग्रेसी MLA की गाड़ी से टकराई “एक्टिवा” एक की मौत एक गंभीर वीडियो में देखे कैसे उड़े परखच्चे।