31 दिसंबर के बाद नहीं कर पाएंगे यूपीआई का इस्तेमाल, फंसने से अच्छा तुरंत कर ले ये काम ➡️ न्यूज Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को फोन में save कर लें।

9

0

Target News

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

31 दिसंबर से कई लोग अपना यूपीआई इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंक व PhonePe और Google Pay  व जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स को यूपीआई बंद करने का निर्देश दिया है।

हालांकि, इसके लिए सबको घबराने की जरुरत नहीं है। ऐसे यूपीआई को बंद करने का निर्देश दिया गया है जिनसे पिछले एक साल में कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है।

एनपीसीआई ने यूपीआई बंद करने से पहले यूजर्स को ईमेल या मैसेज के जरिए नोटिफिकेशन भी भेजने के लिए कहा है।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने उम्मीद जताई है कि इस कदम से यूपीआई ट्रांजेक्शन और सुरक्षित होगा। साथ ही कई गलत ट्रांजेक्शन पर भी रोक लगेगी।

एनपीसीआई के निर्देश के बाद अब सभी ऐप्स और बैंक निष्क्रिय ग्राहकों की यूपीआई आईडी और उससे जुड़े मोबाइल नंबर को वैरिफाई करेंगे।

Video : हिमाचल में रेलगाड़ी के 10 स्टॉपेज खत्म, प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की मंजूरी ! NRI को चौथी मंजिल से फैंका।

1 साल से अगर कोई क्रेडिट या फिर डेबिट नहीं हुआ तो यूपीआई आईडी को बंद कर दिया जाएगा।

यदि एक साल से किसी भी तरह का इस आईडी से नहीं हुआ है तो उसे बंद कर दिया जाएगा। नए साल से कस्टमर इन आईडी से ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।

यूपीआई का फुल फॉर्म Unified Payment Interface (UPI) है। यह तुरंत ऑनलाइन पेमेंट का बेजोड़ तरीका है।

यूपीआई को बनाने व चलाने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)  है।

आप भीम, गूगल पे, फोन पे या किसी भी बैंक की ऐप पर यूपीआई आईडी जेनरेट करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूपीआई इस्तेमाल करने के लिए कोई एडिशनल चार्ज नहीं देना होता है।

 

पल-पल की खबर देखने- सुनने के लिए हमारे इस Whatsapp ग्रुप में शामिल हों और Like बटन जरूर दबाएं➡️ खबर का Link न खुलने पर पहले 92185 89500 नम्बर को सेव करें। खबरें और भी हैं। लिंक क्लिक करें और पढ़ें..

 

मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, जोरदार धमाके से दहला इलाका, गैस सिलेंडर फटे

पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल! Jalandhar, Ludhiana, Amritsar के CP और कई जिलों के एसएसपी ट्रांसफर

हाथ में पैग, World Cup Trophy पर लैग.. आस्ट्रेलिया के इस आल राउंडर की शर्मनाक करतूत, गुस्से में इंडिया

सनसनीखेज वारदात! आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन का बेरहमी से कत्ल, इन हालात में मिला शव

Punjab Cabinet Meeting – 28-29 नवंबर को शीतकालीन सत्र, पंजाब में बंद होगा ये बोर्ड.. इसलिए ये अहम फैसले

बड़ी खबर ! जालंधर में एनआरआई को चौथे फ्लोर से फेंका, मौत

विदेश में जालंधर के नौजवान को दुकान में घुसकर मारी गोलियां

पंजाब में ‘विकास क्रांति’ – सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस जिला में दिया 867 करोड़ रुपये का ये बड़ा तोहफा

ASI हत्याकांड 4 घंटे में ट्रेस, 3 क्रिमिनल नामजद, हुया ये खुलासा

बड़ी वारदात! ज्यूलर्स से गन प्वाइंट पर सोने के गहने लूटे