चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Major Bureaucratic Reshuffle in UP: 16 IAS Officers Transferred)सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक मोर्चे पर बड़ा कदम उठाते हुए 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में अयोध्या, अमेठी, कन्नौज, इटावा, बदायूं और चंदौली समेत 6 जिलों के जिला मजिस्ट्रेट बदले गए हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
अयोध्या के डीएम को विशेष सचिव, बुनियादी ढांचा एवं औद्योगिक विकास विभाग बनाया गया है। उनके स्थान पर चंदौली के डीएम निखिल टिकाराम फुंडे को अयोध्या भेजा गया है, जबकि आईएएस चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का नया डीएम नियुक्त किया गया है।
Video देखें: घर से काम पर निकली महिला के साथ हो गया “कांड”
गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को जौनपुर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है और जौनपुर के सीलम साईं तेजा को प्रयागराज नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल अब इटावा के डीएम होंगे, जबकि इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं भेजा गया है। आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का नया डीएम बनाया गया है।
Video देखें: पंजाब में 50 बम आये 18 फट चुके…ब्यान के बाद फंसे कांग्रेसी नेता के घर पहुंच गई पुलिस।
बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग नियुक्त किया गया है। अमेठी की डीएम निशा को राष्ट्रीय आयुष मिशन का मिशन डायरेक्टर बनाया गया है। सहारनपुर नगर निगम के कमिश्नर संजय चौहान को अमेठी का नया डीएम नियुक्त किया गया है।
यह फेरबदल प्रशासनिक दक्षता और कार्यक्षमता को बढ़ाने की दिशा में सरकार की बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है।