पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को बढ़ावा देने के लिए चीफ खालसा दीवान कर रहा है सराहनीय कार्य: कमिक्कर सिंह डाढी

श्री आनंदपुर साहिब । बड़ौलिया

(68th World Sikh Educational Convention Begins with Grand Nagar Kirtan) चीफ खालसा दीवान श्री अमृतसर साहिब द्वारा महान पवित्र धरती श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जा रहे 68वें विश्व सिख शैक्षिक सम्मेलन के दौरान मार्केट कमेटी श्री आनंदपुर साहिब के चेयरमैन कमिक्कर सिंह डाढी ने महान कीर्तन दरबार में शिरकत की।

इस अवसर पर कमिक्कर सिंह डाढी ने कहा कि 68वें विश्व सिख शैक्षिक सम्मेलन की शुरुआत आज सुबह भव्य नगर कीर्तन से हुई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रबंधकों ने रात को महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया जिसमें उन्हें भाग लेने का अवसर मिला।

➡️ Video देखें: डॉ के आर आर्य को मिली बड़ी जिम्मेवारी। इस Line को क्लिक कर देखें Video

डाढी ने कहा कि चीफ खालसा दीवान द्वारा समय-समय पर पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन श्री आनंदपुर साहिब की धरती पर तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्थानों से शख्सियतें भाग लेंगी।

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के दौरान पंजाबी भाषा का इतिहास, वर्तमान और भविष्य, पंजाबी भाषा के सुनहरे भविष्य के लिए शिक्षा प्रणाली, आधुनिक कृषि की संभावनाएं, पंजाब के युवाओं के लिए सेमीकंडक्टर उद्योग में रोजगार की संभावनाएं आदि मुख्य विषय हैं, जिन पर विभिन्न शख्सियतें चर्चा करेंगी। उन्होंने चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष इंद्रबीर सिंह निज्जर को बहुमूल्य कार्य के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर हरतेगबीर सिंह तेगी, जसवीर सिंह जस्सू, ट्रेड यूनियन अध्यक्ष दीपक आंगरा, ट्रक यूनियन अध्यक्ष तरलोचन सिंह लोची, यूथ नेता शम्मी बरारी, जत्थेदार गुरमेल सिंह बुर्ज, सरपंच जगतार सिंह, सरपंच बलविंदर सिंह फौजी, एडवोकेट निखिल भारद्वाज सोनू चौधरी, परमिंदर सिंह जिम्मी डाढी व अन्य उपस्थित थे।