चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Election Commission Calls for Re-elections in 8 Panchayats) पंजाब में पंचायत चुनावों के दौरान मंगलवार को हुई हिंसा और अन्य समस्याओं के चलते चुनाव आयोग ने 4 जिलों की 8 पंचायतों में दोबारा चुनाव कराने का निर्णय लिया है। यह जानकारी जिलों के डिप्टी कमिश्नर (DC) से मिली रिपोर्ट के आधार पर इलेक्शन कमीशन द्वारा दी गई है।
हालांकि, दोबारा चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा। जिन पंचायतों में दोबारा चुनाव होंगे, उनमें मानसा, फिरोजपुर, मोगा और पटियाला जिले की पंचायतें शामिल हैं।
➡️ Video देखें: HDFC बैंक में हो गई हेराफेरी, लाखों रुपये ग्राहक के खाते से निकालने वाले, 2 कर्मचारियो पर मामला दर्ज
क्या-क्या हुआ?
मानसा खुर्द: यहां सरपंच और 5 पदों के लिए चुनाव दोबारा होंगे।
फिरोजपुर: गांव लोहके खुर्द में पंचायत का चुनाव दोबारा होगा।
मोगा: पंचायत कोटला मेहर सिंह वाला के पोलिंग बूथ नंबर 118 और 119 में दोबारा मतदान के आदेश दिए गए हैं।
पटियाला: गांव खुड्डा, खेती राजू और करीम नगर में भी दोबारा चुनाव होंगे।
➡️ CCTV फुटेज ने खोल दी हिमाचल-पंजाब सीमा पर हादसे की पोल। Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें
वोटिंग में आई दिक्कतें
निर्वाचन आयोग ने यह भी बताया कि गांव पंचायत लखमीर के उत्तर, ब्लॉक मदमोट जिला फिरोजपुर का चुनाव रद्द कर दिया गया है, क्योंकि वोटरों को मतदान करने में दिक्कत आई थी।
कैंडिडेट की मृत्यु के कारण स्थगन
इसके अलावा, कैंडिडेट की मृत्यु के कारण 2 पंचायतों का चुनाव स्थगित कर दिया गया है, जिनमें गांव पंचायत लंगोमहल और कल्लू सोहल शामिल हैं।
राज्य की पंचायतों का आंकड़ा
पंजाब में कुल 13,937 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से 3,798 सरपंच पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। वहीं, 48,861 पंच बिना मतदान के घोषित हो चुके हैं। चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से हुए थे।