30 मई को पंजाब रहेगा बंद…जानिए वजह।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Declares Public Holiday on May 30 for Guru Arjan Dev Ji’s Martyrdom Day)पंजाब सरकार ने 30 मई को राज्यभर में राजकीय अवकाश की घोषणा की है। इस दिन गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर समस्त सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। यह निर्णय गुरु जी के अद्वितीय बलिदान और उनके संदेशों को स्मरण करते हुए लिया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

श्री गुरु अर्जन देव जी, जो सिख धर्म के पाँचवें गुरु थे, ने अत्याचार के विरुद्ध खड़े होकर अपने धर्म और सिद्धांतों की रक्षा लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उन्होंने सिखों को सहनशीलता, संतोष, और ईश्वरीय इच्छा को स्वीकार करने का संदेश दिया। इतिहास गवाह है कि सन 1606 ईस्वी में मुगल शासक जहांगीर द्वारा इस्लाम कबूल न करने पर उन्हें अमानवीय यातनाएं दी गईं, जिसके चलते उनका बलिदान हुआ।

Video देखें: हिमाचल पंजाब सीमा पर हुई घटना को खंगालने में जुटी जांच एजेंसी।

Video देखें: बाबा केदारनाथ में जनरेटर पहुंचाए जाने का जोखिमभरा कार्य।