रूपनगर । चोवेश लटावा
(Dr. Sanjeev Gautam Appointed AAP District President) आम आदमी पार्टी पंजाब ने अपने राजनीतिक ढांचे के पुनर्गठन की घोषणा करते हुए डॉ. संजीव गौतम को रोपड़ जिले का नया ज़िला प्रधान नियुक्त किया है। डॉ. गौतम 2017 में श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रह चुके हैं और उनकी नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
डॉ. गौतम की सामाजिक सक्रियता और नंगल डैम पर पानी से जुड़े आंदोलन में उनकी नेतृत्वकारी भूमिका को लेकर वे पहले से ही जनता के बीच चर्चित चेहरा हैं। उस धरने की सराहना स्वयं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सार्वजनिक मंच से की थी।
Video देखें: NFL के अमोनिया प्लांट में झुलस गए 3 नौजवान,1 की हालत गंभीर।
उनकी नियुक्ति पर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के स्थानीय नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया और शुभकामनाएँ दीं।
Video देखें: नशे की हालत में SHO ने महिला से बदसलूकी।
इस मौके पर मार्केट कमेटी श्री आनंदपुर साहिब के चेयरमैन कमिकर सिंह, ज़िला वाइस प्रधान गुरप्रीत सिंह अरोड़ा, ट्रक यूनियन के प्रधान तरलोचन सिंह लोची, ब्लॉक प्रधान कुलवंत सिंह व गफूर मोहम्मद,नंगल ट्रक यूनियन के प्रधान रोहित कालिया,एडवोकेट निशांत गुप्ता, पूर्व सरपंच, पार्षद, और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि डॉ. गौतम की नियुक्ति से आम आदमी पार्टी को ज़मीनी स्तर पर और मजबूती मिलेगी।