नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Canada Bows to Trump, Drops Digital Tax on U.S. Tech Giants)कनाडा ने अमेरिकी दबाव के आगे झुकते हुए सोमवार से लागू होने जा रहे डिजिटल सेवा कर (DST) को ऐन वक्त पर रद्द कर दिया है। यह कर अमेज़न, गूगल, मेटा, उबर और एयरबीएनबी जैसी अमेरिकी टेक कंपनियों पर लगाया जाना था, जिनकी सेवाओं से कनाडा में भारी मुनाफा होता है। इस कदम को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दबाव वाली कूटनीति की जीत के रूप में देखा जा रहा है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और ट्रंप 21 जुलाई 2025 तक एक नए व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने जा रहे हैं। कार्नी ने कहा कि यह निर्णय कनानास्किस में इसी महीने होने वाले G7 शिखर सम्मेलन से पहले वार्ता को पुनर्जीवित करने की दिशा में सहायक होगा।
Video देखें: बस के टायर स्प्रिंग टूटे,पलट गई बस, DJ टीम के साथ हुआ हादसा।
कनाडा के वित्त मंत्रालय ने साफ किया कि DST को इसलिए हटाया गया है क्योंकि देश अमेरिका के साथ एक पारस्परिक लाभकारी और व्यापक व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ना चाहता है। वित्त मंत्री फ्रांस्वा-फिलिप शैंपेन जल्द ही संसद में एक विधेयक पेश करेंगे, जिससे DST को औपचारिक रूप से रद्द किया जा सके।
Video देखें: महिला ने रेलगाड़ी की पटरी पर दौड़ाई कार।
गौरतलब है कि DST की घोषणा 2020 में की गई थी, क्योंकि कई बड़ी विदेशी टेक कंपनियां कनाडा में अपनी आय पर उचित टैक्स नहीं दे रही थीं। कर की दर 3% रखी गई थी, जो कनाडाई उपभोक्ताओं से होने वाली डिजिटल कमाई पर लागू होती।
Video देखें: लो जी फ़र्टिलाइज़र कंपनी की रेवन्यू विभाग के रिकॉर्ड से गायब हो गई 15 एकड़ व 45 करोड़ की जमीन।
यह फैसला वैश्विक टैक्स व्यवस्था में संतुलन लाने की दिशा में कनाडा के दीर्घकालिक दृष्टिकोण और अमेरिका के साथ रणनीतिक संबंधों को प्राथमिकता देने का स्पष्ट संकेत है।