कनाडा में PR नियमों में बड़ा बदलाव, भारतीयों पर होगा सीधा असर

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Canada’s New PR Rules to Impact Indians)कनाडा में स्थायी निवास (PR) की चाह रखने वाले विदेशियों के लिए राहतभरी खबर है। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व वाली सरकार इस साल के अंत तक नया PR प्रोग्राम शुरू करने जा रही है, जो मौजूदा Economic Mobility Pathways Pilot (EMPP) की जगह लेगा। इसका मकसद कनाडा की इमिग्रेशन प्रणाली को और मज़बूती देना है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

यह नया कार्यक्रम खासतौर पर कुशल शरणार्थियों और विस्थापित लोगों को कनाडा में रहने और काम करने का मौका देगा। इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज़ और सिटीजनशिप कनाडा (IRCC) की 2025-26 की योजना में इसे शामिल किया गया है। सरकार का कहना है कि यह कार्यक्रम 31 दिसंबर 2025 से पहले लागू हो जाएगा, हालांकि अभी तक इसकी पात्रता और प्रक्रिया का खुलासा नहीं किया गया है।

Video देखें: सड़क जाम,सैकड़ो वाहन,लोग परेशान,नंगल-ऊना-चंडीगढ़ मार्ग।

IRCC ने एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में हेल्थकेयर, एजुकेशन, बिजनेस और फ्रेंच भाषा जानने वाले प्रोफेशनल्स को प्राथमिकता देने की बात कही है। साथ ही, पहले से कनाडा में रह रहे अस्थायी निवासियों (TR) में से 40% को PR दिया जाएगा।
इस बदलाव का भारतीयों पर बड़ा असर होगा। 2025 की पहली तिमाही में अस्थायी निवास की कुल 8.34 लाख अर्जियों में से 3.82 लाख आवेदन भारतीयों के थे। इससे साफ है कि भारत कनाडा के लिए सबसे बड़ा सोर्स देश बन चुका है।

Video देखें: बकरी को सीधा निगल गया 20 फुट लंबा अजगर।

Video देखें: बस के टायर स्प्रिंग टूटे,पलट गई बस, DJ टीम के साथ हुआ हादसा।