चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Miyazaki Mango Steals the Show at Haryana Fruit Fest)हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित फल मेले में जापानी मूल का दुर्लभ और बेहद कीमती आम ‘मियाज़ाकी’ चर्चा का विषय बना हुआ है। गहरे लाल रंग, असाधारण मिठास और ₹70,000 प्रति किलो तक की कीमत वाले इस आम को देखने और चखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। खास बात यह है कि इसकी कीमत इतनी है कि एक iPhone-16 खरीदा जा सकता है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
‘सूरज का अंडा’ कहलाने वाला यह आम न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि इसमें कैंसर रोधी गुण और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाले तत्व भी मौजूद हैं। फल स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी इसे बेहद लाभकारी माना जा रहा है।
Video देखें: नाबालिग नजदीकी रिश्ते को कर दिया दागदार,युवक की हरकत से हर कोई है हैरान।
हरियाणा के लाडवा स्थित इंडो-इज़राइल सेंटर में इस आम की खेती भी शुरू हो चुकी है और इस वर्ष पहली बार फल भी लगे हैं। मेले में थाई मैंगो (बंबे ग्रीन) और सबसे छोटे आकार का ‘मैंगो ग्रेप्स’ भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। फल प्रेमियों और किसानों के लिए यह मेला कई अनोखे स्वादों और जानकारियों का खजाना बन गया है।