पंजाब में शिक्षा क्रांति: पहली बार 725 स्पेशल एजुकेटर्स की भर्ती शुरू।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Govt Begins Recruitment of 725 Special Educators)पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 725 स्पेशल एजुकेटर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें 393 पद प्राइमरी कैडर और 332 पद मास्टर कैडर के होंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 21 जुलाई रखी गई है। हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 4000 पदों को मंजूरी दी गई, जिनमें से पहले चरण में यह प्रक्रिया शुरू की गई है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के अनुसार, यह कदम राज्य के 47,000 से अधिक विशेष जरूरतों वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में एक बड़ा फैसला है। यह भर्तियाँ वोकेशनल, आर्ट एंड क्राफ्ट और ईटीटी पदों को बदलकर की जाएंगी, जिसे राज्यपाल की मंजूरी भी मिल चुकी है।

Video देखें : BBMB पर पंजाब का ब्रेक,CISF तैनाती पर बड़ी अपडेट।

नियमों के अनुसार:
75% पद सीधे भर्ती से
25% पद पदोन्नति से
20% आरक्षण प्राइमरी अध्यापकों के लिए
8% पद प्री-प्राइमरी टीचर्स व 2% PTI के लिए आरक्षित

Video देखें : अब जिला रूपनगर नही शामिल होगा उड़ते पंजाब में।