ऊना। राजवीर दीक्षित
(Hypnotic Heist in Una: ₹3.5 Lakh Gold Looted by Women Posing as Bartan Sellers)हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की ग्राम पंचायत बाथू में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो शातिर महिलाओं ने बर्तन बदलने का झांसा देकर देवरानी-जेठानी को सम्मोहित कर 3.50 लाख रुपये के सोने के गहने लूट लिए। यह वारदात बाथू पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी बलविंदर और बलवीर के घर पर उस वक्त हुई, जब महिलाएं अकेली थीं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बताया जा रहा है कि लुटेरियों ने “पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन” देने का लालच दिया और कृत्रिम निंद्रा जैसी तकनीक से महिलाओं को बेसुध कर दिया। फिर अलमारी में रखे जेवर लेकर फरार हो गईं।
गांव की प्रधान सुरेखा राणा ने तुरंत टाहलीवाल पुलिस थाना को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
Video: थर्मल प्लांट संचालन की अनुमति रद्द,5 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगा अगले आदेशो तक नही मंगवा सकते कोयला
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले संतोषगढ़ के वार्ड नंबर 5 में भी इसी पैटर्न पर लूट हो चुकी है। बीते सप्ताह में महिलाओं द्वारा की गई यह दूसरी बड़ी वारदात है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने दोनों घटनाओं की कड़ी जोड़ते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।