चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Govt giving ₹46,715 via WhatsApp link? Here’s the truth)सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक WhatsApp मैसेज में दावा किया गया कि भारत सरकार लोगों को ₹46,715 की आर्थिक सहायता दे रही है। मैसेज में एक लिंक के जरिए लोगों से व्यक्तिगत जानकारी भरने को कहा गया है। दावा है कि ये स्कीम भारत के वित्त मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
हालांकि, PIB Fact Check ने इस वायरल दावे को पूरी तरह फर्जी और धोखाधड़ी करार दिया है। PIB के अनुसार, सरकार ने ऐसी कोई योजना लॉन्च नहीं की है और यह एक ऑनलाइन स्कैम है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
Video: थर्मल प्लांट संचालन की अनुमति रद्द,5 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगा अगले आदेशो तक नही मंगवा सकते कोयला
PIB ने फेसबुक पोस्ट के जरिए चेतावनी दी —
“बस लिंक पर क्लिक करें और अपनी जानकारी दें, और पाएं ₹46,715!”
“ऐसा लग रहा है बहुत अच्छा? तो फिर सोचिए दोबारा!”
🔴 सच्चाई: यह पूरी तरह से एक फर्जी मैसेज है।
🛑 ना लिंक पर क्लिक करें, ना जानकारी साझा करें।
⚠ यह एक ऑनलाइन धोखाधड़ी है — सावधान रहें।