चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Anmol Gagan Mann Quits Politics: AAP MLA Resigns, Cites ‘Heavy Heart’)पंजाब की सियासत में एक बड़ा झटका तब लगा जब आम आदमी पार्टी (AAP) की स्टार विधायक अनमोल गगन मान ने अचानक राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने न सिर्फ अपनी विधायक पद से इस्तीफा दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर राजनीति से दूरी बनाने का निर्णय भी सार्वजनिक किया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
खरड़ से विधायक रहीं अनमोल गगन मान ने स्पीकर को पत्र लिखते हुए कहा— “मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।”
Video: थर्मल प्लांट संचालन की अनुमति रद्द,5 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगा अगले आदेशो तक नही मंगवा सकते कोयला
पूर्व मंत्री रह चुकीं अनमोल, राजनीति में आने से पहले पंजाबी संगीत जगत की जानी-मानी सिंगर थीं। वर्ष 2020 में उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन की थी और 2022 में शिरोमणि अकाली दल के रणजीत सिंह गिल को भारी मतों से हराकर विधायक बनी थीं। इसके बाद उन्हें पर्यटन और संस्कृति मंत्री बनाया गया था, लेकिन कैबिनेट फेरबदल में उन्हें पद से हटना पड़ा।
Video देखें : झूले मेहंदी और सावन की फुहारें, तीज पर मनाया गया रंगारंग प्रोग्राम
बीते कुछ महीनों से वह सार्वजनिक मंचों और पार्टी की गतिविधियों से दूर थीं, जिससे कयास लगाए जा रहे थे। अब उनका इस्तीफा सामने आने से इन अटकलों को विराम मिल गया है।