चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(20 Child Beggars Rescued in a Day Under Project Jiwanjyot 2.0)पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट जीवनज्योत 2.0 ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि एक ही दिन में राज्य के 15 जिलों से 20 असुरक्षित बाल भिखारियों को रेस्क्यू किया गया। इसके साथ ही पिछले सात दिनों में कुल 169 बच्चों को बचाया जा चुका है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
डॉ. कौर ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, जिसके तहत 29 स्थानों पर विशेष अभियान चलाए गए। इन अभियानों में बच्चों को पुनर्वास की प्रक्रिया से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
विशेष बात यह रही कि कई जिलों में बाल भिक्षावृत्ति की शून्य रिपोर्ट सामने आई, जो अभियान की प्रभावशीलता का प्रमाण है।
Video: पालमपुर से दिल्ली जा रही वॉल्वो नंगल के निकट टकराई,ड्राइवर गंभीर।
रेस्क्यू किए गए बच्चों में से 9 को उनके परिवारों के साथ मिला दिया गया, 6 को देखभाल संस्थानों में भेजा गया, और 5 के दस्तावेज़ों की जांच चल रही है।
डॉ. कौर ने कहा कि राज्य सरकार बाल भिक्षावृत्ति को जड़ से खत्म करने के साथ-साथ इन बच्चों को शिक्षा और सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Video: पंजाब में खुलेआम घूम रहे अपराधियो पर हाईकोर्ट ने तलब कर लिया एसएसपी को।
उन्होंने DCPUs को सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि कोई अभिभावक अपने बच्चों को भीख मंगवाने के लिए मजबूर करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
साथ ही डॉ. कौर ने आम नागरिकों से अपील की कि वे बाल भिक्षावृत्ति के मामलों को छुपाएं नहीं, बल्कि तुरंत बाल हेल्पलाइन 1098 पर रिपोर्ट करें और इस मानवीय अभियान में भागीदार बनें।