पंजाब की महिलाओं के लिए खुशखबरी ! मान सरकार ने खातों में डाले करोड़ों रुपये।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Govt Transfers ₹22.97 Cr to SC Women Under Aashirwad Scheme)पंजाब सरकार ने “आशीर्वाद योजना” के तहत अनुसूचित जाति वर्ग की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद के लिए बड़ी राहत दी है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 में योजना के अंतर्गत कुल 4503 लाभार्थियों को ₹22.97 करोड़ की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी कि यह सहायता अमृतसर,बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, मानसा, मुक्तसर साहिब, पटियाला, पठानकोट, रूपनगर, मोहाली, संगरूर, मलेरकोटला और तरनतारन जिलों के लाभार्थियों को प्रदान की गई है।
सबसे अधिक लाभ अमृतसर (1268) और होशियारपुर (668) जिलों के लाभार्थियों को मिला है। सरकार ने प्रत्येक योग्य लाभार्थी को ₹51,000 की सहायता दी है।

Video: पालमपुर से दिल्ली जा रही वॉल्वो नंगल के निकट टकराई,ड्राइवर गंभीर।

सरकार ने योजना की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल शुरू किया है, जिससे अब लाभार्थी घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। आवेदक विवाह की तारीख से एक महीने पहले या एक महीने बाद तक इस पोर्टल पर जरूरी दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं।

Video: पंजाब में खुलेआम घूम रहे अपराधियो पर हाईकोर्ट ने तलब कर लिया एसएसपी को।