लो जी हो गया फाइनल ! भारत में अब सस्ती मिलेगी विदेशी शराब,जाने जानकारी

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Foreign Liquor to Get Cheaper in India After India-UK FTA Deal)भारत और यूनाइटेड किंगडम (यू.के.) के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का असर अब आम शराब प्रेमियों की जेब पर भी दिखेगा। स्कॉच व्हिस्की और जिन जैसे प्रीमियम ब्रांड अब भारत में पहले से कहीं सस्ते मिलेंगे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

समझौते के तहत आयात शुल्क को 150% से घटाकर 75% कर दिया गया है, और अगले 10 वर्षों में इसे और घटाकर 40% करने की योजना है। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि शराब उद्योग को भी नई ऊर्जा मिलेगी।

Video: पंजाब के प्रमुख जटवाड़ मन्दिर पहुंचे कावड़िये MLA दिनेश चड्ढा ने किया स्वागत

किन ब्रांड्स पर मिलेगा सीधा असर:
Johnnie Walker, Chivas Regal, Glenfiddich, Talisker, The Singleton, Glenmorangie, Jura और Grant’s जैसे नामचीन ब्रांड अब 15-30% तक सस्ते हो सकते हैं, खासकर मेट्रो शहरों में जहाँ इनकी खपत अधिक है।
FTA के तहत ब्रिटेन से आने वाले अन्य शराब ब्रांड्स पर भी यही टैक्स छूट लागू होगी, जिससे देशभर के बार, होटलों और डिस्ट्रीब्यूटरों को भी बड़ा फायदा मिलेगा।

Video: पालमपुर से दिल्ली जा रही वॉल्वो नंगल के निकट टकराई,ड्राइवर गंभीर।