करोड़ो ‘फॉलोवर्स’ के साथ सोशल मीडिया पर ‘एक्टिव’ रहने वाली अरमान मलिक की पत्नी पायल ने अकाउंट किया डिएक्टिवेट,जानिए पूरा मामला।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
( Malik’s Instagram Disappears Amid Kali Mata Controversy)हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक सोशल मीडिया पर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। पायल मलिक इन दिनों 7 दिन की धार्मिक सज़ा काट रही हैं। उन्होंने मोहाली के श्री काली माता मंदिर में दर्शन के दौरान स्वेच्छा से यह सज़ा मांगी थी। अपनी गलती का प्रायश्चित करने के लिए पायल ने वादा किया कि वह लगातार 7 दिन मंदिर की सफाई करेंगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

हालांकि पायल मलिक ने पटियाला और मोहाली के काली माता मंदिरों में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी, फिर भी सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच पायल मलिक का इंस्टाग्राम अकाउंट, जिस पर लाखों फॉलोअर्स थे, अचानक गायब हो गया। जब ‘द टारगेट न्यूज़’ ने पायल मलिक का इंस्टा अकाउंट सर्च किया तो वहां एक संदेश दिखाई दिया:
“Sorry, this page isn’t available. The link you followed may be broken, or the page may have been removed.”

Video: हिमाचल सीमा पर पकड़ी गई अवैध तरीके से टैंकर में ले जाई जा रही गाय का जखीरा।

यानि, “माफ कीजिए, यह पेज उपलब्ध नहीं है। लिंक टूटा हुआ हो सकता है, या पेज हटा दिया गया है।”
बताया जा रहा है कि पायल मलिक का इंस्टा अकाउंट उसी दिन के बाद गायब हुआ, जब अरमान मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर उन्हें ‘ग़ैर-हिंदू’ कहने वालों की आलोचना की थी। वीडियो में अरमान ने कहा कि वह हिंदू परिवार में जन्मे हैं, फिर भी सिर्फ उनके नाम की वजह से उन्हें दूसरे धर्म से जोड़ा जा रहा है, जो उन्हें आहत करता है।

Video: कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह का छापा,सिविल सर्जन व एसएमओ को जारी किया शो-काज नोटिस।

पायल मलिक की माफी और धार्मिक दंड
पायल मलिक ने एक इंस्टाग्राम रील में काली माता के रूप में वेश धारण करने के लिए यह धार्मिक दंड स्वीकार किया है। उन्होंने एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो साझा किया था, जिसमें पहले वह वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं, और फिर जैसे ही उन्होंने काली माता का मुकुट पहना, वह देवी के रूप में परिवर्तित हो गईं।

Video: पालमपुर से दिल्ली जा रही वॉल्वो नंगल के निकट टकराई,ड्राइवर गंभीर।

यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया। शिवसेना हिंद ने इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि काली माता का यह चित्रण अपमानजनक है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
इतना ही नहीं, 20 जुलाई को मोहाली के ज़ीरकपुर थाने में शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद द्वारा औपचारिक शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।

Video: पंजाब के प्रमुख जटवाड़ मन्दिर पहुंचे कावड़िये MLA दिनेश चड्ढा ने किया स्वागत