शिमला। राजवीर दीक्षित
(Shoe Thrown at Himachal Minister, FIR on 57 Protesters)हिमाचल प्रदेश के सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की कार पर जूता फेंकने और काले झंडे दिखाने की घटना ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 57 प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर दर्ज की है, जिनमें एक मुरारी लाल पर IPC की धारा 125, 351 और 352 के तहत मंत्री को धमकाने, अपमानित करने और शांति भंग करने का आरोप है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
घटना उस वक्त घटी जब मंत्री एक हॉर्टिकल्चर कॉलेज को शिफ्ट करने के फैसले के चलते इलाके का दौरा कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए मंत्री के काफिले को घेर लिया। पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं।
भाजपा ने इसे जनता की आवाज दबाने की कोशिश बताया है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आपदा प्रभावित जनता के जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा है। “सरकार जनता की असहमति को सजा में बदल रही है,” उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी।
Video: हिमाचल सीमा पर पकड़ी गई अवैध तरीके से टैंकर में ले जाई जा रही गाय का जखीरा।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा की है और संकेत दिए हैं कि पार्टी इसे प्रदेशव्यापी आंदोलन का रूप दे सकती है।
सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक टकराव और बढ़ने के आसार हैं।