नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(From UPI to LPG: Key Changes in India from August 1, 2025)जैसे ही अगस्त का महीना शुरू होने जा रहा है, 1 अगस्त 2025 से देशभर में कई बड़े आर्थिक बदलाव लागू होने वाले हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। इन बदलावों में यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट, क्रेडिट कार्ड बीमा, एलपीजी, सीएनजी/पीएनजी की कीमतें, हवाई यात्रा शुल्क, और बैंक छुट्टियां शामिल हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
1. क्रेडिट कार्ड पर मुफ्त बीमा खत्म
एसबीआई कार्डधारकों के लिए बड़ा झटका है। 11 अगस्त से ELITE और PRIME कार्ड पर मिलने वाला हवाई दुर्घटना बीमा (50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक) बंद कर दिया जाएगा।
2. यूपीआई यूज़र्स पर नई सीमाएं
एनपीसीआई के नए नियम 1 अगस्त से लागू होंगे:
ऑटोपे के सिर्फ 3 स्लॉट होंगे।
बैंक बैलेंस दिन में 50 बार ही चेक किया जा सकेगा।
फेल ट्रांजैक्शन की स्थिति दिन में 3 बार ही देखी जा सकेगी।
लिंक्ड अकाउंट चेकिंग लिमिट 25 बार प्रतिदिन होगी।
Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर बन गया विवाद, खास रिपोर्ट में देखें हालात
3. एलपीजी सिलेंडर की कीमतें
जुलाई में कमर्शियल एलपीजी सस्ता हुआ था। अब उम्मीद है कि घरेलू एलपीजी की कीमतों में भी बदलाव किया जाएगा।
4. सीएनजी और पीएनजी दरों में बदलाव संभावित
9 अप्रैल के बाद अब 1 अगस्त को इनकी कीमतों की समीक्षा की जा रही है। संभावित वृद्धि से ट्रांसपोर्ट और किचन दोनों महंगे हो सकते हैं।
Video देखें: बच्चो से भरी स्कूल बस के पलटने से मचा हाहाकार।बारिश के कारण धंसी मिट्टी और हो गया हादसा
5. अगस्त की बैंक छुट्टियां
राज्यवार त्योहारों के चलते अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे। ज़रूरी लेनदेन पहले सप्ताह में निपटाना जरूरी होगा।
6. हवाई सफर होगा महंगा
ATF की कीमतों में बदलाव से फ्लाइट टिकट महंगे हो सकते हैं। यात्रियों को एडवांस बुकिंग की सलाह दी गई है।
1 अगस्त से लागू ये सभी बदलाव देशवासियों की आर्थिक स्थिति और दैनिक जीवनशैली पर असर डाल सकते हैं। समय रहते जानकारी लेना जरूरी है।