नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Gold and Silver Prices Drop Sharply: Check Latest Rates)सोना और चांदी एक बार फिर सस्ते हो गए हैं। 31 जुलाई को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। MCX पर सोना 98,839 रुपये और चांदी 1,11,635 रुपये प्रति किलो के करीब कारोबार कर रही है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी वायदा कीमतों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। COMEX पर सोना 3,327.50 डॉलर/औंस पर खुला और 3,347.40 डॉलर/औंस पर कारोबार करता दिखा, जो पिछली बंद कीमत से करीब 5.40 डॉलर कम है। इसी साल सोने ने 3,509.90 डॉलर/औंस का उच्चतम स्तर भी छू लिया था।
Video देखें: बेटी को पता है पिता की मौत का कारण,सुन कर रेंगटे खड़े हो जाएंगे
चांदी की बात करें तो यह 37.16 डॉलर/औंस पर खुली और खबर लिखे जाने तक 0.58 डॉलर की गिरावट के साथ 38.16 डॉलर/औंस पर ट्रेड कर रही थी।
Video देखें: फौज के हवाले, BBMB-भाखड़ा-नंगल बांध,बोर्ड ने जमा करवाये 8.5 करोड़,’हाईब्रीड मोड’ पर होगी सुरक्षा
Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर बन गया विवाद, खास रिपोर्ट में देखें हालात