चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Giani Harpreet Singh Named New Akali Dal Chief, Sukhbir Badal Alleges Conspiracy)पंजाब की पंथक राजनीति में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब पूर्व जत्थेदार ग्यानी हरप्रीत सिंह को नए अकाली दल का प्रधान नियुक्त किया गया। इस फैसले के तुरंत बाद मौजूदा अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने इसे “सोची-समझी साज़िश” करार दिया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में दिए गए धरने के दौरान मीडिया से बात करते हुए सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि इस पूरे घटनाक्रम का असली उद्देश्य बादल परिवार और शिरोमणि अकाली दल को समाप्त करना है। उन्होंने दावा किया कि हरप्रीत सिंह, सुरजीत रखड़ा, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, मनप्रीत इयाली समेत बागी नेताओं ने केंद्र के साथ मिलकर इस योजना को अंजाम दिया।
Video देखें: हाईटेंशन करंट की चपेट में आया युवक,ईलाज के लिए चंडीगढ़ भेजा गया।
सुखबीर के मुताबिक, इस साज़िश में यह तय हुआ कि किस तरह सम्मन जारी करने हैं, किन लोगों को कमेटी में शामिल करना है और किस तरह पंथ से निष्कासन की कार्रवाई करनी है। उन्होंने कहा, “जब मुझे श्री अकाल तख्त साहिब से सम्मन मिला, तो मैंने लिखकर दे दिया कि अकाली दल के प्रधान होने के नाते सभी आरोप और गुनाह मेरी जिम्मेदारी हैं।”
सुखबीर ने आगे आरोप लगाया कि उन पर गोली चलाई गई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर में इसे हंगामे के दौरान चली गोली बताया। उन्होंने साफ कहा, “ना मेरे पिता प्रकाश सिंह बादल कभी झुके, और ना ही मैं झुकूंगा।”