बड़ी खबर : भाखड़ा बांध के गेट खोलने की तैयारी, गोविंद सागर झील का जलस्तर बढ़ा

नंगल । राजवीर दीक्षित

(Major Alert: Bhakra Dam Gates to be Opened as Water Level Rises)हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटनाओं का असर अब पंजाब और आसपास के राज्यों पर भी दिखने लगा है। भारी वर्षा के कारण हिमाचल की ओर से भाखड़ा बांध में पानी का प्रवाह तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसके चलते गोविंद सागर झील का जलस्तर लगातार ऊपर जा रहा है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार, बांध के फ्लड गेट खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। फिलहाल 1 से 3 फुट तक ही गेट खोले जाएंगे ताकि झील के बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित किया जा सके।

अधिकारियों का कहना है कि गेट कितने समय तक खुले रहेंगे, यह पूरी तरह मौसम और पानी के दबाव पर निर्भर करेगा। यदि हिमाचल में बारिश का सिलसिला जारी रहा और झील में पानी और तेजी से बढ़ा तो गेट लंबे समय तक और अधिक ऊँचाई तक खोले जा सकते हैं।

Video देखें: रुको जरा: मंत्री हरजोत बैंस का दावा नगर कौंसिल में विजिलेंस करेगी अपना काम।

गौरतलब है कि भाखड़ा बांध देश के सबसे बड़े बहुउद्देशीय बांधों में गिना जाता है। यह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली तक सिंचाई एवं बिजली की आपूर्ति करता है। ऐसे में इसके जलस्तर पर न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी निगाहें टिकी हुई हैं। BBMB प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन ने साफ किया है कि अचानक जलस्तर बढ़ने की स्थिति में निचले क्षेत्रों में खतरा पैदा हो सकता है, इसलिए लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए।

Video देखें: स्कूटर का टायर फटा, महिला सहित युवक घायल

अगर बारिश का दबाव इसी तरह बना रहा तो बांध प्रबंधन को आने वाले दिनों में गेट और अधिक खोलने पड़ सकते हैं। ऐसे में आज का दिन जल प्रबंधन के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है।

Video देखें: पापा का सपना किया पूरा: नंदनी ने पाया 20 हजार छात्रों में से 29वा रैंक,कहानी नंगल की छात्रा की