पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल 23 IAS और 8 PCS अधिकारियों के तबादले, तीन जिलों में नए DC तैनात।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Govt Reshuffles 31 Officers, Appoints New DCs in 3 Districts)पंजाब सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस बदलाव में तीन जिलों के उपायुक्त (डीसी) भी बदल दिए गए हैं। नए आदेशों के तहत राजेश धीमान को बठिंडा का डीसी, राहुल छावा को संगरूर का डीसी और नवजोत कोर को मानसा का नया डीसी नियुक्त किया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार का यह कदम प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा जिलों में विकास कार्यों की गति तेज करने के उद्देश्य से उठाया गया है। अधिकारियों के इस फेरबदल से सरकार यह संदेश देना चाहती है कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और कार्यकुशलता उसकी प्राथमिकता है।

Video देखें: हिमाचल में मानसून सत्र के पहले दिन आज आपदा पर चर्चा में भाग लेते हुए मुकेश अग्निहोत्री।

विशेषज्ञों का मानना है कि जिलों के डीसी का सीधा संबंध जनता से होता है और उनका सुचारु कामकाज स्थानीय स्तर पर प्रशासन की छवि को प्रभावित करता है। ऐसे में यह बदलाव आम जनता की शिकायतों के त्वरित निपटारे और विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने में मददगार साबित हो सकता है।

Video देखें: हिमाचल नम्बर की कार पंजाब में हादसाग्रस्त,6 घायल,1 गंभीर,चंडीगढ़-नंगल राज्य मार्ग पर हुई दुर्घटना।

Video देखें: अपराधियो के निशाने पर शम्मी डावरा।