भाजपा के नए अध्यक्ष के चयन में देरी के बीच ‘आरएसएस के नियंत्रण’ के दावे को मोहन भागवत ने खारिज किया

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

(Bhagwat rejects claims of RSS control over BJP)राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गुरुवार को कहा कि वह अपने संबद्ध संगठनों के आंतरिक मामलों में कोई निर्णय नहीं लेता,वे स्वतंत्र और आत्मनिर्भर हैं और अपने कार्यों को स्वयं संचालित और प्रबंधित करते हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

भाजपा से रिश्तों और इस धारणा पर सवालों का जवाब देते हुए कि संघ अपने संगठनों से जुड़े हर निर्णय लेता है, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “यह कहना कि आरएसएस सब कुछ तय करता है, पूरी तरह गलत है… अगर हम तय कर रहे होते, तो इतना समय लगता क्या ?” मोहन भागवत ने यह बात भाजपा के नए अध्यक्ष के चयन में हो रही देरी से जुड़े प्रश्नों पर कही। उन्होंने भाजपा को संदेश देते हुए कहा—“आप समय लें। हमें कुछ नहीं कहना है।”

Video देखें: लापरवाह पुलिस-बेलगाम व्यवस्था-दावे बड़े बड़े-नतीजा शून्य,करो शेयर व Like पहुंचे आप की बात सरकार तक।

भागवत ने यह भी कहा कि संघ का अपने किसी भी संगठन से कोई झगड़ा नहीं है क्योंकि सभी का लक्ष्य “राष्ट्र प्रथम” है। उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्यों की सभी सरकारों से हमारा अच्छा तालमेल है, लेकिन व्यवस्थाओं में कभी-कभी आंतरिक विरोधाभास हो जाते हैं। कुर्सी पर बैठा व्यक्ति यदि 100 प्रतिशत हमारे साथ भी हो, तो भी उसके सामने बाधाएँ आ सकती हैं। इसलिए हमें उसे स्वतंत्रता देनी पड़ती है। कहीं कोई झगड़ा नहीं है।”

Video देखें: उत्तर भारत मे लगातार बढ़ रहा डैम में जलस्तर चिंता का विषय

भागवत ने कहा कि कभी-कभी झगड़े का आभास हो सकता है। “हमारे विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन हमारे दिल कभी अलग नहीं होते,” उन्होंने भाजपा के साथ तनातनी की बातों को खारिज करते हुए कहा। उन्होंने जोड़ा कि आरएसएस और उसके संगठन “राष्ट्र प्रथम” की नीति पर चलते हैं, इसलिए मतभेद आपस में सुलझ जाते हैं। “मतभेद विचारधारा से उपजते हैं। राय में अंतर हो सकता है, लेकिन नीयत में अंतर नहीं हो सकता,”

Video देखें: नंगल-भाखड़ा-नैनादेवी मार्ग पर जबरदस्त लैंड-स्लाइडिंग,श्रद्धालुयों में आई कमी।

यह पूछे जाने पर कि क्या आरएसएस अपने संगठनों के लिए सब कुछ तय करता है, मोहन भागवत ने इसे पूरी तरह गलत ठहराया। उन्होंने कहा,“ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। मैं शाखाएँ चलाता हूँ, वही मेरी विशेषज्ञता है। वे (भाजपा) सरकार चलाते हैं, वही उनकी विशेषज्ञता है। हम उन्हें सुझाव दे सकते हैं,लेकिन निर्णय उनका है अपने क्षेत्र में और हमारा है अपने क्षेत्र में। अगर हम निर्णय लेते, तो क्या इतना समय लगता ?”

Video देखें: फ्लाईओवर पर हादसा,नही पता चला गाड़ी किसकी है।