हरसाबेला दौरे पर कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस, 14 करोड़ से बने तटबंधों से सुरक्षित रहा क्षेत्र।

नंगल। राजवीर दीक्षित
(Harjot Bains Inspects Harsabela, ₹14 Crore Flood Protection Works Prove Effective)पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को अपने विधानसभा हलके के बाढ़ संभावित क्षेत्र हरसाबेला का दौरा कर चल रहे कार्यों का जायज़ा लिया। यह इलाका हर साल बाढ़ की मार झेलता है, लेकिन इस बार पहले से किए गए प्रबंधों की वजह से स्थिति नियंत्रित रही।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मंत्री बैंस ने बताया कि 14 करोड़ की लागत से बनाए गए तटबंधों और बाढ़ रोकने के प्रबंधों के कारण गाँव सुरक्षित है। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए, क्योंकि आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना है। उन्होंने कहा कि यदि ये दिन सुरक्षित निकल गए तो पूरा क्षेत्र बाढ़ से बचा रहेगा।

Video देखें: भाखड़ा-नंगल डैम,पहुंची CISF,ओलिंडा होगा पक्का ठिकाना,फिलहाल ऑडिटोरियम में बनाया गया अस्थायी आशियाना

बैंस ने स्वयंसेवकों द्वारा इकट्ठी की गई राहत सामग्री की किटों को जिला होशियारपुर की तहसील टांडा के लिए रवाना किया और स्वयंसेवकों को नदी किनारे बसे गाँवों के साथ तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों से नदियों, नहरों और खड्डों की सफाई पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है।

Video देखें: हिमाचल के ऊना में हो गई बड़ी घटना,गाड़ी छोड़ 4 फरार,2 काबू आये।

मंत्री ने कहा कि इस समय राजनीति से ऊपर उठकर ज़रूरतमंदों तक मदद पहुँचाना ज़रूरी है। जान-माल और पशुधन की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिस तरह प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर काम कर रहे हैं, उसी तरह आगे भी क्षेत्र सुरक्षित रहेगा।

Video देखें: लापरवाह पुलिस-बेलगाम व्यवस्था-दावे बड़े बड़े-नतीजा शून्य,करो शेयर व Like पहुंचे आप की बात सरकार तक।

गाँववासियों ने हरजोत बैंस का धन्यवाद किया कि उनकी दूरदर्शी सोच और समय पर किए गए प्रबंधों से हर्साबेला बाढ़ की तबाही से बचा। मौके पर अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Video देखें: उत्तर भारत मे लगातार बढ़ रहा डैम में जलस्तर चिंता का विषय

Video देखें: नंगल-भाखड़ा-नैनादेवी मार्ग पर जबरदस्त लैंड-स्लाइडिंग,श्रद्धालुयों में आई कमी।